‘नया पाकिस्तान’ भूल गए इमरान खान सुनील गावस्कर ने इमरान खान से अपील की है, ”वो भारत के साथ संबंधों में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए। गावस्कर ने कहा है कि मुझे इमरान खान से सीधे बात करने दीजिए, वो ऐसा व्यक्ति जिसकी मैं काफी प्रशंसका करता हूं, जिसे मैं समझता हूं, मैं इमरान से कहता हूं ‘जब तुमने कमान संभाली थी तो कहा था कि यह नया पाकिस्तान होगा।’
गावस्कर की इमरान खान को सलाह गावस्कर ने कहा, ‘आपने कहा कि भारत को एक कदम उठाना चाहिए और पाकिस्तान दो कदम उठाएगा, लेकिन राजनेता नहीं बल्कि औसत खिलाड़ी के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि पहला कदम पाकिस्तान को उठाना चाहिए। आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि सीमा पार से घुसपैठ नहीं हो, आपको सुनिश्चित करना होगा कि जो लोग पाकिस्तान में हैं और भारत में समस्या पैदा कर रहे हैं उन्हें सौंपा जाए, अगर भारत को नहीं तो संयुक्त राष्ट्र को। आप दो कदम उठाइये और आप देखेंगे कि भारत कई मैत्रीपूर्ण कदम उठाएगा।’
वर्ल्ड कप मैच पर बोले सुनील गावस्कर इसके अलावा सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधों पर भी अपनी राय रखी है। वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा है कि क्रिकेट के जरिए दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंध बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच ना खेलकर हम अपना ही नुकसान करेंगे। उन्होंने कहा कि मैच का बहिष्कार करने की बजाए, मैच खेलो और उनका हराओ, अगर हम नहीं खेलेंगे तो इसका उन्हें फायदा होगा।