scriptसुनील गावस्कर का इमरान खान से सवाल, कहां है तुम्हारा नया पाकिस्तान | Sunil Gavaskar Ask to Imran Khan Where is NEW PAKISTAN | Patrika News
क्रिकेट

सुनील गावस्कर का इमरान खान से सवाल, कहां है तुम्हारा नया पाकिस्तान

– सुनील गावस्कर ने इमरान खान से पूछा है कि तुम्हारा नया पाकिस्तान कहां है।
– इमरान खान जब प्रधानमंत्री बने थे तो भारत से संबंध सुधारने का वादा करते हुए नये पाकिस्तान की बात कही थी।
– सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच होने की बात कही है।
– उन्होंने कहा है कि मैच नहीं खेलने से हम अपना ही नुकसान करेंगे।

Feb 21, 2019 / 08:42 pm

Kapil Tiwari

Imran Khan And Sunil Gavaskar

Imran Khan And Sunil Gavaskar

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश अपने चरम पर है। क्या बॉलीवुड और क्या क्रिकेट सभी जगह पाकिस्तान का विरोध हो रहा है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब इमरान प्रधानमंत्री बने थे तो ‘नया पाकिस्तान’ की बात कही थी, अब ‘नया पाकिस्तान’ कहां है।
‘नया पाकिस्तान’ भूल गए इमरान खान

सुनील गावस्कर ने इमरान खान से अपील की है, ”वो भारत के साथ संबंधों में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए। गावस्कर ने कहा है कि मुझे इमरान खान से सीधे बात करने दीजिए, वो ऐसा व्यक्ति जिसकी मैं काफी प्रशंसका करता हूं, जिसे मैं समझता हूं, मैं इमरान से कहता हूं ‘जब तुमने कमान संभाली थी तो कहा था कि यह नया पाकिस्तान होगा।’
गावस्कर की इमरान खान को सलाह

गावस्कर ने कहा, ‘आपने कहा कि भारत को एक कदम उठाना चाहिए और पाकिस्तान दो कदम उठाएगा, लेकिन राजनेता नहीं बल्कि औसत खिलाड़ी के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि पहला कदम पाकिस्तान को उठाना चाहिए। आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि सीमा पार से घुसपैठ नहीं हो, आपको सुनिश्चित करना होगा कि जो लोग पाकिस्तान में हैं और भारत में समस्या पैदा कर रहे हैं उन्हें सौंपा जाए, अगर भारत को नहीं तो संयुक्त राष्ट्र को। आप दो कदम उठाइये और आप देखेंगे कि भारत कई मैत्रीपूर्ण कदम उठाएगा।’
वर्ल्ड कप मैच पर बोले सुनील गावस्कर

इसके अलावा सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधों पर भी अपनी राय रखी है। वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा है कि क्रिकेट के जरिए दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंध बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच ना खेलकर हम अपना ही नुकसान करेंगे। उन्होंने कहा कि मैच का बहिष्कार करने की बजाए, मैच खेलो और उनका हराओ, अगर हम नहीं खेलेंगे तो इसका उन्हें फायदा होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / सुनील गावस्कर का इमरान खान से सवाल, कहां है तुम्हारा नया पाकिस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो