पहले आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू ‘मोगी’ के नाम से मशहूर इयोन मोर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आयरलैंड और इंग्लैंड दोनों ही टीमों से खेले हैं। मोर्गन ने अगस्त 2006 में पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ आयरलैंड के लिए अपना पहला वनडे खेला। इस मैच में उन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन ये उनका दुर्भाग्य रहा कि वो अपने पहले मैच में शतक नहीं लगा सके। मोर्गन ने 4 फरवरी 2007 को कनाडा के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना शतक ठोका।
क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में आसमान पर छाए रहेंगे बादल 2009 की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया इंग्लिश लायंस के लिए मोर्गन के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए विश्व टी 20 के लिए उनको इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन्हीं कारणों से मैट प्रायर टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। चैम्पियंस ट्रॉफी में मोर्गन ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमश: 60 रन से ज्यादा और 67 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। दक्षिण अफ्रीफा के खिलाफ 34 गेंदों में 67 रन पारी के दौरान उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी।
एबी डिविलियर्स के समर्थन में उतरे युवराज सिंह और विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में रिकार्ड मैच -231 रन – 7339 शतक – 13 अर्धशतक – 46 औसत – 39.67
टेस्ट में रिकार्ड मैच -16 रन – 700 शतक – 2 अर्धशतक- 3 औसत – 30.43 टी-20 में रिकार्ड मैच – 81 रन – 1810 शतक – 0
अर्धशतक – 10 औसत –28.73 आईपीएल में रिकार्ड मैच – 52 रन – 854 शतक – 0 अर्धशतक – 4 औसत –21.35