scriptभारत के खिलाफ सीरीज से पहले लगातार 2 शतक जड़ जबरदस्त फॉर्म में लौटा ये दिग्गज, टीम इंडिया टेंशन में | steve smith two century in two match india vs australia test series | Patrika News
क्रिकेट

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले लगातार 2 शतक जड़ जबरदस्त फॉर्म में लौटा ये दिग्गज, टीम इंडिया टेंशन में

IND vs AUS Test Series : आस्ट्रेलिया की टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है। जहां दोनों देशों के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ाने वाली खबर आ रही है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं।

Jan 22, 2023 / 03:34 pm

lokesh verma

sarfaraz-khan-post-viral-after-not-selected-in-indian-test-team-vs-australia-series.jpg

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले लगातार 2 शतक जड़ जबरदस्त फॉर्म में लौटा ये दिग्गज।

IND vs AUS Test Series : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद भारतीय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद आस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी और दोनों देशों के बीच फरवरी में टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ाने वाली खबर आ रही है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं। स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाकर भारतीय खेमें की चिंता बढ़ा दी है।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद स्टीव स्मिथ इन दिनों बिग बैश लीग 2022-23 में हाथ आजमा रहे हैं। उन्होंने बिग बैश लीग के पिछले दो मैच में दो शतक लगाए हैं। 21 जनवरी शनिवार को खेले गए मैच में स्टीव स्मिथ ने नाबाद 125 रन महज 66 गेंद पर बनाए हैं। इस दौरान उनके बैट से 5 चौके और 9 छक्के निकले। वहीं, इससे पहले स्मिथ ने 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली थी।

बोले- भारत दौरे के लिए पूरी तरह फिट

स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं और वे फैब-4 का भी हिस्सा हैं। भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। हालांकि भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पूर्व स्मिथ की फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन उनका कहना है कि वह भारत दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़े – भारत को कल तक भला-बुरा कहने वाले रमीज राजा हुए टीम इंडिया के मुरीद

भारत के खिलाफ 14 टेस्ट में 8 शतक

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 92 टेस्ट में 60 के अधिक के ऐवरेज से 8647 रन बनाए हैं। स्मिथ के नाम 92 टेस्ट में 30 शतक, 37 अर्धशतक हैं। वहीं, भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 14 टेस्ट में 1742 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

– पहला टेस्ट – 9 से 13 फरवरी नागपुर में
– दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी दिल्ली में

– तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च धर्मशाला में

– चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में

यह भी पढ़े – रोहित के ‘गजनी’ बनने पर विराट का वीडियो वायरल, बोले- मैंने ऐसा भुलक्कड़ नहीं देखा

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ सीरीज से पहले लगातार 2 शतक जड़ जबरदस्त फॉर्म में लौटा ये दिग्गज, टीम इंडिया टेंशन में

ट्रेंडिंग वीडियो