क्रिकेट

आईपीएल-2020 में गेंदबाजी में हाथ आजमाएंगे स्टीव स्मिथ, विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर करेंगे ऐसा

Steve Smith ने कहा कि वह विश्व कप के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं करते जा रहे हैं। बस उनका प्रयास अधिक से अधिक टी-20 मैच खेलना है।

Jan 22, 2020 / 06:09 pm

Mazkoor

ipl steve smith

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का मानना है कि आईपीएल-2020 (IPL-2020) इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर और नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप की तैयारी का बड़ा मंच बनेगा। अपने देश में होने वाले इस विश्व कप को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। विश्व कप के मद्देनजर वह आईपीएल में कुछ नई चीजों को ट्राई करते नजर आएंगे। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने अपने क्रिकेटीय करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिन गेंदबाज की थी। बाद में वह बल्लेबाज बन गए।

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स से सचिन तेंदुलकर और विश्वनाथ आनंद बाहर

आईपीएल विश्व कप की तैयारी के लिए बनेगा बड़ा मंच

इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। 2015 के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। इसे लेकर स्मिथ काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने घर में एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेलने को तैयार हैं। उनका मानना है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका खेलना विश्व कप की तैयारियों के लिए उन्हें काफी मदद करेगा।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शीर्ष पर

आईपीएल में गेंदबाजी करते आ सकते हैं नजर

स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से सही मंच होगा। वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कुछ नई चीजें करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने नियमित ट्रेनिंग कार्यक्रम से ज्यादा छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करते, लेकिन इस आईपीएल में वह अपनी लेग स्पिन को जरूर परख सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा कुछ अलग नहीं करना चाहते। वह नहीं जानते कि क्या करेंगे, शायद गेंदबाजी में कुछ करूं। हालांकि वह इसमें यह भी जोड़ते हैं कि शायद उनकी गेंदबाजी फिर उनकी बल्लेबाजी के अभ्यास में से ही समय लेगी। यह मुश्किल है, लेकिन इंतजार कीजिए देखते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / आईपीएल-2020 में गेंदबाजी में हाथ आजमाएंगे स्टीव स्मिथ, विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर करेंगे ऐसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.