क्रिकेट

भारतीय तेज गेंदबाजों से ‘खौफजदा’ स्टीव स्मिथ! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग से इनकार कर ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ाई

ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवी बल्‍लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ओपनिंग करने से इनकार कर दिया है। स्‍टीव डेविड वॉर्नर के संन्‍यास के बाद से ही ओपनिंग में उतर रहे थे लेकिन अब उन्‍होंने इस नंबर खेलने से मना कर दिया है।

नई दिल्लीOct 14, 2024 / 03:56 pm

lokesh verma

डेविड वॉर्नर ने जब से संन्‍यास लिया ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में एक ओपनर की जगह खाली पड़ी है। वॉर्नर के बाद उनकी जगह स्‍टीव स्मिथ से पारी की शुरुआत कराई जा रही थी लेकिन अब उन्‍होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर ओपनर उतरने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। वहीं, इयान चैपल पहले ही ये सलाह दे चुके हैं कि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ट्रेविस हेड से ओपनिंग नहीं कराना, उन्‍हें अश्विन जैसे स्पिनर के सामने के लिए बचा कर रखना। इससे अब चयनकर्ता जॉर्ज बेली के साथ टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बतौर ओपनिंग कुछ खास नहीं कर पा रहे स्‍टीव स्मिथ

ऑस्‍ट्रेलियाई सेलेक्टर जॉर्जर बेली ने पुष्टि की है कि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर सीरीज में ओपनिंग नहीं करेंगे। वह नंबर चार पर उतरना चाहते हैं। स्‍टीव स्मिथ ने कुछ मैचों में बतौर सलामी बल्‍लेबाज उतरे लेकिन सफल नहीं हो सके। न्यूजीलैंड में भी संघर्ष करते नजर आए। अब वे फिर से मध्‍यक्रम में उतराना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

भारत और पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ट्रैविस हेड समेत 3 बाहर

पैट कमिंस उतारेंगे पसंदीदा नंबर पर

बेली ने पुष्टि की कि कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने स्‍टीव स्मिथ को उनके पसंदीदा नंबर 4 पर वापस लाने का निर्णय लिया है। बेली ने कहा कि ग्रीन की चोट के अलावा पैट कमिंस, एंड्रयू मैकडोनाल्ड और स्मिथ लगातार बातचीत कर रहे थे। स्टीव ने ओपनिंग की बजाय मध्‍यक्रम में उतरने की इच्छा जताई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय तेज गेंदबाजों से ‘खौफजदा’ स्टीव स्मिथ! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग से इनकार कर ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.