क्रिकेट

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के राहत भरी खबर, अब टीम से जुड़ा यह धाकड़ क्रिकेटर

Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम से दो टेस्ट और दो टी-20 मैच खेलेगी।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 08:50 pm

satyabrat tripathi

Sri Lanka vs Australia: बीबीएल में पिछले सप्ताह थ्रो करने के दौरान कोहनी में उभरे दर्द के बाद स्टीव स्मिथ अपनी इंजरी को लेकर चिंतित हो गए थे, लेकिन विशेषज्ञ की सलाह के बाद स्मिथ को दुबई में आयोजित शिविर में ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़ने की अनुमति मिल गई है।
पैट कमिंस के पितृत्व अवकाश पर होने के चलते स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ गॉल में होने वाली दो टेस्ट मैचों सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले हैं। स्मिथ को 2019 में उसी कोहनी की लिगामेंट सर्जरी करानी पड़ी थी और यह एक ऐसी चोट थी जिससे उबरने में काफी समय लगा था, लिहाजा बीते शुक्रवार को एससीजी में स्मिथ को इन चिंताओं ने घेर लिया था।
स्टीव स्मिथ ने कोहनी में उभरे दर्द के दौरान का घटनाक्रम बताते हुए कहा, “यह उसी तरह का दर्द था जो मुझे 2019 में लिगामेंट के टूटने के दौरान हुआ था, इसलिए मैं चिंतित था। लेकिन सौभाग्य से मुझे स्कैन के बाद पता चला कि मेरा लिगामेंट ठीक है। मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आया है और लिगामेंट के छोटे से हिस्से में हरकत है।” भले ही स्टीव स्मिथ को कोहनी में गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन वह फील्ड में अधिकतर समय कैचिंग फील्डर की भूमिका में नजर आ सकते हैं, ताकि उन्हें गेंद को अधिक थ्रो नहीं करना पड़े।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ टी-20 में बनाया यह रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने कहा, “जहां तक बल्लेबाज़ी का सवाल है मैं बल्लेबाजी करने में सहज हूं और टेप की सहायता से बल्लेबाजी कर पाऊंगा।” स्मिथ श्रीलंका सीरीज की शुरुआत 9999 टेस्ट रन से करेंगे, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ वह 10 हजार रन बनाने से चूक गए थे। चोटिल मैट कुहनेमन को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का दल दुबई में एकत्रित हो चुका है, कल ही ब्यू वेबस्टर और मिचेल स्टार्क स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलिया के दल से जुड़े हैं। श्रीलंका की परिस्थितियों के हिसाब से अभ्यस्त होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल दुबई में आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहा है।
स्मिथ ने कहा, “मैं देख रहा था कि वहां स्पिन में मिश्रण के साथ-साथ उछाल भी प्राप्त हो रही थी। यही वजह है कि हम दुबई में हैं ताकि यहां हमारे खिलाड़ी इस सप्ताह उन परिस्थितियों के लिए अभ्यस्त हो सकें और अपना गेम प्लान तैयार करने के साथ ही दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।” कुहनेमन की उपलब्धता अगले कुछ दिनों में स्पष्ट हो पाएगी क्योंकि बीबीएल में पिछले सप्ताह दायां अंगूठा चोटिल होने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के राहत भरी खबर, अब टीम से जुड़ा यह धाकड़ क्रिकेटर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.