क्रिकेट

LA 2028 Olympic Games: स्टीव स्मिथ ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं इतने सालों तक

Steve Smith Future Plan: स्टीव स्मिथ को इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

नई दिल्लीAug 20, 2024 / 03:28 pm

Vivek Kumar Singh

Steve Smith Future: आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, जो संभवतः टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। स्टीव स्मिथ को इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्मिथ ने हाल ही में सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल का बीबीएल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसका अर्थ यह है कि वह कम से कम 2026-27 तक पेशेवर क्रिकेट खेलते रहेंगे। लेकिन क्या वह ऑस्ट्रेलिया के टी20 सेट-अप में भी बने रहेंगे? स्मिथ इस संभावना से इनकार नहीं करते हैं।

टी20 टीम में स्मिथ जगह बनाने के लिए बेकरार

हालांकि, स्मिथ को ओलंपिक में खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करनी होगी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, “मैं अगले चार साल तक कम से कम टी20 क्रिकेट खेलता रहूंगा। यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसे मैं अन्य दूसरे फॉर्मेट के अलावा लंबे समय तक खेल सकता हूं, खासकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में, मैंने तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट तो किया ही है और एक साल बाद ओलंपिक होगा। मैं ओलंपिक का हिस्सा बनना चाहता हूं, यह एक बेहतरीन अनुभव होगा।”
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि स्मिथ ने अन्य फॉर्मेट से संन्यास के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, “मेरी अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। मैं फिलहाल क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और इन गर्मियों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
ये भी पढ़ें: वॉर्नर ने इस टीम के साथ अगले 2 साल तक खेलने का बनाया प्लान, स्टीव स्मिथ ने भी 3 साल की क्या कॉन्ट्रैक्ट

Hindi News / Sports / Cricket News / LA 2028 Olympic Games: स्टीव स्मिथ ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं इतने सालों तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.