क्रिकेट

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

स्मिथ माहेला जयवर्धने के बाद 9999 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्‍लेबाज़ बन गए। जयवर्धने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9999 रन के स्कोर पर रन आउट हुए थे।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 05:05 pm

Siddharth Rai

India vs Australia test Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्‍टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते -करते रह गए। स्मिथ को इस टेस्ट की दूसरी पारी में 10 हज़ार रन पूरे करने के लिए मात्र 5 रनों की जरूरत थी। लेकिन वे 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह स्मिथ 9999 रन पर अटक गए। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में वे ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
सिडनी टेस्ट से पहले स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 38 रनों की दरकार थी। शनिवार को पहली पारी में स्मिथ स्लिप में कैच आउट हुए और पांच रनों से चूक गए। 24 घंटे बाद वह प्रसिद्ध कृष्‍णा की एक उछाल लेती शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर उछलकर डिफ़ेंस करने गए और गली में कैच आउट हो गए। इस तरह वह श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के बाद 9999 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्‍लेबाज़ बन गए। जयवर्धने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9999 रन के स्कोर पर रन आउट हुए थे।
टेस्ट करियर में 9999 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज
महेला जयवर्धने (रन आउट) vs दक्षिण अफ्रीका, 2011 सुपरस्पोर्ट पार्क
स्टीव स्मिथ (कैच) vs भारत, 2025 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

ऑस्ट्रेलिया अब अगली टेस्ट सीरीज इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में गॉल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में उनके पास इस कीर्तिमान को छूने का मौका होगा। अगर स्मिथ ऐसा कर लेते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज। उनसे पहले महान बल्लेबाज एलेन बॉर्डर, स्‍टीव वॉ और रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

#BGT2025 में अब तक

कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं, बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद सवाल-जवाब करेगा BCCI

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

Hindi News / Sports / Cricket News / स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.