क्रिकेट

Ashes 2023: स्‍टीव स्मिथ आज मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे राहुल द्रविड़ का ये खास रिकॉर्ड

Ashes 2023 : एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच देंगे। उनका यह 100वां टेस्‍ट होगा और वह इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज और मौजूद कोच राहुल द्रविड़ का एक खास रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त कर देंगे।

Jul 06, 2023 / 10:17 am

lokesh verma

स्‍टीव स्मिथ आज मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे राहुल द्रविड़ का ये खास रिकॉर्ड।

Ashes 2023 : एशेज सीरीज 2023 के तहत खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इंग्‍लैंड की टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। 0-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज में वापसी करने के लिए इंग्लिश टीम आज 6 जुलाई से लीड्स में खेले जाने वाले टेस्‍ट में वापसी की उम्‍मीद से उतरेगी। खात बात ये हैं कि ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच देंगे। उनका यह 100वां टेस्‍ट होगा और वह इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज और मौजूद कोच राहुल द्रविड़ का एक खास रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त कर देंगे।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से तीसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है। इस मैच में सबकी नजरें आज स्टीव स्मिथ पर होंगी, जो अपने टेस्ट कैरियर का 100वां मुकाबला खेलने उतरेंगे। मैदान पर उतरते ही स्मिथ 100 टेस्ट में सर्वाधिक औसत से बल्‍लेबाजी कायम रखने वाले बैट्समैन भी बन जाएंगे। इसके साथ ही वह ऐसे बल्‍लेबाज भी बनेंगे, जिसके नाम 100 टेस्ट में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक भी दर्ज होंगे।

मैदान में पैर रखते ही तोड़ देंगे द्रविड़ का रिकॉर्ड

आज जब स्मिथ 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे तो उनका बल्लेबाजी औसत 59.56 का होगा। अब तक 100 टेस्ट खेलने पर सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड भारतीय दिग्‍गज राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। द्रविड़ के 100वें टेस्ट बल्लेबाजी औसत 58.16 का था। स्मिथ अगर इस मैच में 67 रन और बना लेते हैं तो वह 60 से अधिक के बल्लेबाजी औसत से 100 टेस्ट खेलने वाले पहले बल्लेबाज होंगे।

यह भी पढ़ें

अगरकर ने आते बदली टीम इंडिया की तस्वीर, 7 खिलाड़ियों को टी20 टीम से किया बाहर



रन और शतक के सबसे आगे

बता दें कि स्मिथ दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसके नाम 100 टेस्ट खेलने से पूर्व 9000 से अधिक रन दर्ज हैं। उन्‍होंने 99 टेस्ट में 9113 रन बनाए हैं। स्मिथ के नाम टेस्ट में अब तक 32 शतक हैं। 100 टेस्ट से पहले अभी तक कोई 30 से ज्यादा शतक नहीं जड़ सका है। स्मिथ फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं उन्‍होंने पिछले तीन टेस्‍ट में दो शतक लगाए हैं। ऐसे में उम्‍मीद होगी कि वह अपने 100वें टेस्‍ट में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें

एशेज के इतिहास में आज साढ़े 16 साल बाद इस दिग्‍गज के बिना खेलने उतरेगी इंग्‍लैंड

Hindi News / Sports / Cricket News / Ashes 2023: स्‍टीव स्मिथ आज मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे राहुल द्रविड़ का ये खास रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.