18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक पारी में 9 विकेट चटका कर केशव ने रचा इतिहास, इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी

Sri Lanka vs South Africa, 2nd Test; केशव महाराज द्वारा लिए गए 9 विकेटों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान श्रीलंका को 338 रनों पर ऑल आउट कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 21, 2018

KESHAV MAHARAJ

एक पारी में 9 विकेट चटका कर केशव ने रचा इतिहास, इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज द्वारा लिए गए 9 विकेटों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सिंहली स्पोटर्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मेजबान श्रीलंका को 338 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। श्रीलंका ने पहले दिन का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 277 रनों पर किया था। आखिरी विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने अपने आप को संकट से उभार लिया है। महाराज के अलावा कागिसो रबादा एक विकेट लेने में सफल रहे। केशव महाराज भारतीय उपमहाद्वीप में 9 विकेट चटकने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं।

केशव महाराज ने झटके 9 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को हालांकि दानुष्का गुणथिलका (57) और दिमुथ करुणारत्ने (53) ने मजबूत शुरुआत दी थी, लेकिन एक बार जब महाराज ने 116 रनों के कुल स्कोर पर करुणारत्ने को आउट कर मेजबानों को पहला झटका दिया उसके बाद श्रीलंका संभल नहीं पाई और लगातार विकेट खोती रही। करते-करते महाराज ने पहले दिन आठ विकेट चटका दिए। इसके बाद अगले दिन महाराज ने नौवा विकेट लेकर इतिहास रच दिया।


केशव ने बनाए ये रिकार्ड्स
केशव ने 41.1 ओवर में 129 रन देकर यह 9 विकेट झटके हैं। श्रीलंका में ऐसा करने वाले वह पहले विदेशी गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट इनिंग में 9 विकेट लेने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले एच टेफील्ड ने 1957 में ऐसा किया था। इसके साथ ही वह दुनिया के ऐसे इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया है। हलाकि उनसे पहले 18 खिलाड़ी टेस्ट मैच की एक इनिंग में 9 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।


श्रीलंका फिर भी मजबूत स्थिति में
करुणारत्ने ने 110 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए। उनके जाने के बाद श्रीलंका अपने खाते में एक रन ही जोड़ पाई थी तभी महाराज ने अपने अगले ओवर में गुणाथिलका को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 107 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। यहां से महाराज के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके। हालांकि धनंजय डी सिल्वा ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन महाराज दूसरे छोर से विकेट चटकाते रहे। धनंजय 247 के कुल स्कोर पर श्रीलंका के सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें भी महाराज ने आउट किया। धनंजय ने 109 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। आखिरी विकेट के लिए रंगना हेराथ और अकीला धनंजया ने 74 रन की साझेदारी कर मैच में श्रीलंका की पकड़ मजबूत कर ली है।