क्रिकेट

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चामरी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास, एशिया कप में शतक लगाने वाली पहली महिला

अट्टापट्टू ने इस मैच में मात्र 69 गेंद पर नाबाद 119 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए। वे महिला एशिया कप में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

नई दिल्लीJul 22, 2024 / 05:46 pm

Siddharth Rai

Chamari Athapaththu, Century, women Asia cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का 7वां मुक़ाबला श्रीलंका और मलेशिया के बीच खेला गया। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में श्रीलंका ने कप्तान चामरी अट्टापट्टू के आतिशी शतक की मदद से मलेशिया को 144 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह महिला एशिया कप के इतिहास में किसी भी टीम के खिलाफ दर्ज़ की गई सबसे बड़ी जीत है।
अट्टापट्टू ने इस मैच में मात्र 69 गेंद पर नाबाद 119 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए। अपनी इस पारी से श्रीलंकई कप्तान से इतिहास रच दिया। वे महिला एशिया कप में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। अपनी इस पारी में अट्टापट्टू ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 63 गेंद पर अपना शतक पूरा किया।
यह अट्टापट्टू के टी20 करियर का तीसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक लगाए थे। वह अब तक 136 मैचों में 24.44 के औसत से 3153 रन बना चुकी हैं। महिला अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अट्टापट्टू सुजी बेट्स, हरमनप्रीत कौर, मेग लैनिंग, स्मृति मंधाना, स्टेफनी टेलर और सोफी डिवाइन के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली सातवीं बल्लेबाज हैं।
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने मलेशिया के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में मलेशिया की टीम 19.5 ओवर में महज 40 रनों पर ढेर हो गई। मलेशिया की ओर से एल्सा हंटर ने सर्वाधिक 10 रन बनाए और वह दहाई अंक तक पहुंचने वाली टीम की एकमात्र बल्लेबाज रहीं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चामरी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास, एशिया कप में शतक लगाने वाली पहली महिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.