सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हसरंगा बहन की शादी में बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अचानक हसरंगा इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं। इसके बाद वह अपनी बहन को गले लगा लेते हैं। बेहद ही इमोशनल कर देने वाले इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
अपने नाम किया लंका प्रीमियर लीग का खिताब
लंका प्रीमियर लीग 2023 का खिताब वानिंदु हसरंगा की अगुवाई वाली बी-लव कैंडी ने जीता है। हसरंगा चोट के कारण फाइनल नहीं खेल सके थे, लेकिन बाकी टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में हसरंगा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़, सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़, सर्वाधिक स्ट्राइक रेट, सर्वाधिक छक्के, सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत वाले खिलाड़ी रहे थे।
गिल का यो-यो टेस्ट में कमाल, कोहली समेत सभी को पीछे छोड़ा, जानें क्या रहे स्कोर
हसरंगा का अंतरराष्ट्रीय करियर
बता दें कि हसरंगा ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 4 टेस्ट, 48 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 4, वनडे में 67 और टी20 91 विकेट चटकाए हैं। वहीं, उन्होंने बल्ले से टेस्ट में 196, वनडे में 832 और टी20 में 533 रन बनाए हैं। हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू जुलाई 2017 में किया था।