scriptशादी के बाद बहन को विदा करते समय फूट-फूटकर रोया स्टार खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो | sri lankan star player wanindu hasaranga got emotional in his sister weeding watch video | Patrika News
क्रिकेट

शादी के बाद बहन को विदा करते समय फूट-फूटकर रोया स्टार खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो

श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा का फूट-फूटकर रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हसरंगा की बहन की शादी का है। शादी के बाद जब वह बहन को विदा कर रहे थे तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए और वह फूट-फूटकर रोने लगे।

Aug 26, 2023 / 02:55 pm

lokesh verma

sri-lankan-star-player-wanindu-hasaranga-got-emotional-in-his-sister-weeding-watch-video.jpg

शादी के बाद बहन को विदा करते समय फूट-फूटकर रोया स्टार खिलाड़ी।

श्रीलंका के स्टार स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा लंका प्रीमियर लीग में चोटिल होने के कारण एशिया कप 2023 के शुरुआती एक-दो मैच मिस कर सकते हैं। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ हैं। इसी बीच हसरंगा के फूट-फूटकर रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हसरंगा की बहन की शादी का है। शादी के बाद जब वह बहन को विदा कर रहे थे तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए और वह फूट-फूटकर रोने लगे। हसरंगा का यह इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि हाल ही में वानिंदु हसरंगा की कप्‍तानी में उनकी टीम ने लंका प्रीमियर लीग का खिताब जीता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हसरंगा बहन की शादी में बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अचानक हसरंगा इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं। इसके बाद वह अपनी बहन को गले लगा लेते हैं। बेहद ही इमोशनल कर देने वाले इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

अपने नाम किया लंका प्रीमियर लीग का खिताब

लंका प्रीमियर लीग 2023 का खिताब वानिंदु हसरंगा की अगुवाई वाली बी-लव कैंडी ने जीता है। हसरंगा चोट के कारण फाइनल नहीं खेल सके थे, लेकिन बाकी टूर्नामेंट में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में हसरंगा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़, सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़, सर्वाधिक स्ट्राइक रेट, सर्वाधिक छक्के, सबसे अच्‍छा गेंदबाजी औसत वाले खिलाड़ी रहे थे।

यह भी पढ़ें

गिल का यो-यो टेस्ट में कमाल, कोहली समेत सभी को पीछे छोड़ा, जानें क्या रहे स्कोर

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1695340213344625081?ref_src=twsrc%5Etfw

हसरंगा का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

बता दें कि हसरंगा ने अब तक अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के दौरान 4 टेस्ट, 48 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं। उन्‍होंने टेस्ट में 4, वनडे में 67 और टी20 91 विकेट चटकाए हैं। वहीं, उन्होंने बल्‍ले से टेस्ट में 196, वनडे में 832 और टी20 में 533 रन बनाए हैं। हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू जुलाई 2017 में किया था।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023 पर मंडराया कोरोना का खतरा, टीम में शामिल ये खिलाड़ी हुए पॉजिटिव

Hindi News / Sports / Cricket News / शादी के बाद बहन को विदा करते समय फूट-फूटकर रोया स्टार खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो