वैसे देखा जाए तो पहले मैच में श्रीलंकाई टीम की सबसे बड़ी समस्या अच्छी शुरुआत नहीं कर पाना रहा है। कामिंदु मेंडिस (51) और चरिथ असलंका (59) के अर्द्धशतकों को छोड़ दिया जाए तो अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजों का बखूबी सामना करने में विफल रहे। श्रीलंकाई टीम में पहले बैटिंग करते हुए 179/7 रन बनाए। वहीं, ब्रैंडन किंग और इविन लुईस ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और आकर्षक अर्द्धशतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज की जीत की आधारशिला रखी। इस ओपनिंग जोड़ी का ही कमाल था कि मध्यक्रम में वेस्टइंडीज के लड़खड़ाने के बावजूद टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। वेस्टइंडीज ने 180/5 रन बनाकर जीत हासिल की थी।