सीनियर खिलाडि़यों के संन्यास के बाद गिरा टीम का प्रदर्शन
आईसीसी वनडे वर्ल्ड 1996 की चैंपियन श्रीलंका ने कुछ साल शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी-बड़ी टीमों को परास्त किया, लेकिन सीनियर खिलाडि़यों के संन्यास के बाद से टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई। भारत में खेले गए वनडे वर्ड कप 2023 में तो टीम नॉकआउट तक में जगह नहीं बना सकी। हालांकि अब कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी आने से टीम का प्रदर्शन सुधरा है। इसी वजह से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना रखी है।भारत के पास वनडे में जीत का शतक लगाने का मौका
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला बुधवार 7 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज करते सीरीज को तो बराबर कर ही लेगी। इसके साथ ही वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे जीत का शतक लगाने वाली पहली टीम बन जाएगी, क्योंकि अभी तक कोई भी देश ऐसा करने में सफल नहीं हो सका है। भारत ने अब तक श्रीलंका को 99 वनडे मैचों में धूल चटाई है। यह भी पढ़ें