scriptसेना की 30 गाड़ियों के साथ स्टेडियम पहुंचा था श्रीलंका टीम का काफिला, पीएम की सुरक्षा भी हुई फेल | Sri Lanka Team Heavy Security in Pakistan | Patrika News
क्रिकेट

सेना की 30 गाड़ियों के साथ स्टेडियम पहुंचा था श्रीलंका टीम का काफिला, पीएम की सुरक्षा भी हुई फेल

श्रीलंका टीम का काफिला बेहद हाई सिक्योरिटी के बीच स्टेडियम पहुंचा था। बता दें कि श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले का खतरा है।

Oct 01, 2019 / 10:30 am

Kapil Tiwari

srilanka_team_secuirty.jpeg

कराची। पाकिस्तान के कराची में सोमवार को 4 साल के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। वहीं श्रीलंका की टीम 10 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर थी। कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया। इस मैच से पहले श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले का खतरा था, लेकिन पाकिस्तान ने खिलाड़ियों को ऐसा सिक्योरिटी मुहैया कराई कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा भी फेल हो गई।

बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ स्टेडियम पहुंची थी श्रीलंकाई टीम

आपको बता दें कि इस मैच से पहले श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले का खतरा था, जिसे ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में खिलाड़ियों को टाइट सिक्योरिटी मुहैया कराई गई। होटल से लेकर स्टेडियम तक श्रीलंकाई टीम को ऐसी सुरक्षा मिली कि मानो पीएम का काफिला निकल रहा हो। टीम के साथ आर्मी की 34 गाड़ियां चल रही थीं, जिसमें कई गाड़ियां बुलटेप्रूफ थीं। इसके अलावा उन रास्तों पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था, जहां से टीम को गुजरना था। इस काफिले में सभी सुरक्षाबल भारी-भारी हथियारों के साथ लैस थे। श्रीलंका टीम के होटल जाते समय की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/Pakistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गंभीर ने ली पाकिस्तान पर चुटकी

इन तस्वीरों को लेकर भारतीय फैंस काफी मजे ले रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी मजे लिए हैं। गंभीर ने इस काफिले का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘इतना कश्मीर किया कि कराची को ही भूल गए’।

 

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1178724067873918977?ref_src=twsrc%5Etfw

2009 में श्रीलंका पर हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से दुनिया की सभी टीमों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था। हालांकि 2015 जिंबाब्वे की टीम पाकिस्तान गई थी। इसके अलावा किसी टीम ने पाकिस्तान में खेलने का रिस्क नहीं लिया, लेकिन 10 साल के बाद श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है।

सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / सेना की 30 गाड़ियों के साथ स्टेडियम पहुंचा था श्रीलंका टीम का काफिला, पीएम की सुरक्षा भी हुई फेल

ट्रेंडिंग वीडियो