26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले छिनी कप्तानी अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हुआ ये श्रीलंकाई खिलाड़ी

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने चंडीमल को आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

2 min read
Google source verification
sri lanka team announced for series vs england, matthews out of team

पहले छिनी कप्तानी अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हुआ ये श्रीलंकाई खिलाड़ी

नई दिल्ली।श्रीलंका टीम के एशिया कप 2018 में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने पहले कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से कप्तानी छीन ली थी । अब मैथ्यूज को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल भी नहीं किया गया है । श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की चयन समिति ने मैथ्यूज को बाहर करने के पीछे फिटनेस को कारण बताया है। आज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका की वनडे और टेस्ट टीम का एलान हो गया है । इसमें दोनों ही टीमों के लिए चांदीमल को कप्तान बनाया गया है ।

आगामी इंग्लैंड दौरे पर चांडीमल होंगे कप्तान-
श्रीलंका टीम के खराब प्रदर्शन के कारण चारों ओर से हो रही आलोचनाओं के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने मैथ्यूज को कप्तान पद से हटाने का फैसला किया था। वह 10 माह तक ही टीम के कप्तान रह सके। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने चंडीमल को आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने मैथ्यूज को एशिया कप के बाद तुरंत प्रभाव के साथ वनडे और टी-20 टीम के कप्तान की जिम्मेदारियों को त्यागने के लिए कहा था ।

कप्तानी छिनने ने नाराज हैं मैथ्यूज -
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने उन्हें वनडे टीम के कप्तान पद से हटाए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) को पत्र लिखा था।कप्तानी हटाए जाने से नाराज मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि शुक्रवार को हुई एसएलसी और कोचों की बैठक के बाद मुझे वनडे और टी-20 टीमों के कप्तान पद से हटने के लिए कहा गया।मैं पहले बेहद हैरान हुआ और मुझे ऐसा महसूस हुआ कि एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।


श्रीलंका की टेस्ट टीम :
टेस्ट टीम - चंडीमल (कप्तान), करुणरत्न, कौशल सिल्वा, कुसल मेंडिस, मैथ्यूज, धनंजय, रोशन सिल्वा, दिलरुवान, रंगाना, पुष्पकुमार, अकिला दानंजय, लकमल, राजिथा, लाहिरू कुमर *, सांडकन, डिकवेल ।

श्रीलंका की वनडे टीम :
चंडीमल (कप्तान), थारंगा, सदीरा समरविक्रमा, डिकवेल, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा, अकिला दानंजय, चमेरा, मलिंगा, अमिला अपोंसो, सांडकन, नुवान प्रदीप, रजिता, कुसल परेरा।