क्रिकेट

विराट कोहली का चौका रोकने के चक्कर में टकराए थे दो श्रीलंकाई खिलाड़ी, बैसाखी के सहारे पहुंचे घर

Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए वनडे मुकाबले में विराट कोहली का चौका रोकने के चक्कर में फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर दो प्लेयर जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा के बीच आपस में भिड़ंत हो गई थी। पता चला है कि इन दोनों खिलाड़ियों की हालत कुछ ठीक नहीं है, ये दोनों बैसाखी के सहारे घर पहुंचे हैं।

Jan 17, 2023 / 01:53 pm

lokesh verma

विराट कोहली का चौका रोकने के चक्कर में टकराए थे दो श्रीलंकाई खिलाड़ी, बैसाखी के सहारे पहुंचे घर।

Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था। विराट कोहली का चौका रोकने के चक्कर में फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर श्रीलंका के दो प्लेयर जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा के बीच आपस में भिड़ंत हो गई थी। इस टक्कर में बंडारा के घुटने में गंभीर चोट आई थी। इस कारण उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया था। जबकि जेफरी को भी चोट लगी थी। इस मैच में टीम इंडिया ने 317 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत के हाथों 3-0 से सीरीज हारने के बाद श्रीलंकाई टीम स्वदेश लौट गई है। ऐसे क्रिकेट फैंस के जेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि फील्डिंग के दौरान टकराने वाले दोनों क्रिकेटर्स का क्या हाल है?
दरअसल, श्रीलंका के एयरपोर्ट से जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा की एक तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ियों के हाथों में बैसाखी है। इसके साथ ही दोनों के पैर में पट्टा भी बंधा हुआ है। जिससे साफ होता है कि दोनों को पैर में गंभीर चोट आई है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि कोई फ्रैक्चर है या फिर नहीं है। इसके साथ ही श्रीलंकाई बोर्ड ने यह भी पुष्टि नहीं की है कि दोनों कब तक मैदान पर लौटेंगे।
https://twitter.com/hashtag/INDVSL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस तरह टकराए थे दोनों खिलाड़ी

बता दें कि भारतीय पारी के दौरान 43वें ओवर की सेकंड लास्ट बॉल पर विराट कोहली ने स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला था। जेफरी वेंडरसे ने डीप स्क्वायर लेग और अशेन बंडारा ने डीप मिड विकेट से एक-दूसरे को देखे बगैर ही गेंद पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। इसी दौरान बाउंड्री पर दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई और दोनों चोटिल हो गए।

यह भी पढ़े – ऋषभ पंत हुए भावुक, बोले- मेरी जान बचाने वाले असली हीरो, मैं आपका कर्जदार रहूंगा

टीम ने दर्ज की सर्वाधिक रनों से जीत

टीम इंडिया ने विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत श्रीलंका के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवरों में महज 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने इस मैच में 317 सर्वाधिक रन के अंतर से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े – सरफराज का बड़ा आरोप, बोले- चयनकर्ताओं ने इस सीरीज में खिलाने का वादा किया था

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली का चौका रोकने के चक्कर में टकराए थे दो श्रीलंकाई खिलाड़ी, बैसाखी के सहारे पहुंचे घर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.