बता दें कि श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अभी तक सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 100.75 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। उनके ये चारों विकेट एक ही पारी में आए थे। वहीं टेस्ट बल्लेबाजी में उन्होंने 28.00 की औसत से 196 रन बनाए है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन है।
हसरंगा का वनडे करियर
वानिंदु हसरंगा के वनडे करियर की बात करें तो 26 वर्षीय ऑलराउंडर ने 48 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.78 के औसत से 67 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बतौर बल्लेबाज उन्होंने वनडे में 23.77 के औसत और 110.20 के स्ट्राइक रेट से 832 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ 80 रन है।
यह भी पढ़ें
Asia Cup के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश के बाद इस देश ने भी घोषित की टीम
टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर
हसरंगा ने अब तक श्रीलंका के लिए कुल 58 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 15.80 के औसत से 91 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर चार विकेट है। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 14.03 के औसत और 123.95 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी स्कोर 71 रन रहा है।