पढ़ें: U19 Asia Cup: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में बनाई जगह, भारत से खिताबी भिड़ंत ACC ने अपने जारी बयान में कहा है कि वह कई सालों तक फाइनेंस और मार्केटिंग कमिटी के चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं। सिल्वा को 2024 में ही पदभार ग्रहण करना था, लेकिन उन्होंने जय शाह के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जो 2021 से ही इस पद पर बने हुए थे। अब जैसे ही जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है, तो उनका जगह शम्मी सिल्वा को इस पद के लिए चुना गया है।
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) का पदभार ग्रहण करने के बाद शम्मी सिल्वा ने कहा कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल का नेतृत्व करना बड़ी बात है। मैं सभी देशों के साथ मिलकर क्रिकेट के इस खेल को नए मुकाम पर ले जाने का प्रयास करूंगा। उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका देने का प्रयास रहेगा। इस खूबसूरत खेल के साथ बेहतर संबंध बनाने की कोशिश करेंगे।
शम्मी सिल्वा ने ICC के नए चेयरमैन जय शाह की भी तारीफ की। उन्होंने जय शाह के कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि ACC के नवनियुक्त अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने 1983-84 में कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेला और टीम का नेतृत्व किया था। वह श्रीलंका स्क्वैश राष्ट्रीय टीम के सदस्य, मैनेजर और कोच भी थे।