क्रिकेट

World Cup 2023: लगातार तीन मैच हारने के बाद श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा को भारत बुलाया

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीन मैच हारने और खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा को टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में भारत बुलाने का फैसला किया है।

Oct 19, 2023 / 05:31 pm

Siddharth Rai

Sri Lanka world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में 1996 के चैम्पियन श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें तीनों मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा है और वह अंक तालिका के अंत में बनी हुई है। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका ही इकलौती टीम है, जिसने अबतक एक भी मैच नहीं जीता है। साथ ही टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी परेशान है।

टीम के नियमित कप्तान डसून शनका पहले ही चोटिल होने के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं कई अन्य खिलाड़ियों के अनफिट होने की खबर भी आई है। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट ने अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा को टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में भारत बुलाने का फैसला किया है। वे शुक्रवार को भारत में टीम से जुड़ेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को एक बयान में बताया, “श्रीलंका क्रिकेट चयनकर्ताओं ने यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया है कि टीम के पास चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार खिलाड़ी रहें। शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लगने के कारण मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को लिया गया था।

वर्ल्ड कप में श्रीलंका अब तक अपने तीनों मैच हार चुका है। 21 अक्टूबर को लखनऊ में खेले जाने वाले अपने अगले मैच में उनका मुकाबला नीदरलैंड से होगा। वर्ल्ड कप की तैयारी में उन्हें कुछ चोटों की चिंता थी क्योंकि शनाका के अलावा, कुसल जेनिथ परेरा और महेश तीक्षणा अभ्यास मैचों से चूक गए थे। हालांकि वे समय पर ठीक हो गए हैं, टीम प्रबंधन ने ट्रैवलिंग रिजर्व बुलाकर एहतियाती कदम उठाया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup 2023: लगातार तीन मैच हारने के बाद श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा को भारत बुलाया

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.