दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रिजर्व डे को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया है। दोनों ही बोर्डों ने साफ किया है कि भारत-पाक के मैच के लिए रिजर्व डे का फैसला सुपर-4 में शामिल चारों देशों की सहमति के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने लिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक्स लिखा कि सुपर 11 एशिया कप सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे 4 टीमों के सभी सदस्य के परामर्श के बाद लिया है।
वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा गया है कि सुपर 11 एशिया कप सुपर-4 में भारत-पाक मैच के लिए एक रिजर्व डे जोड़ा है। ये फैसला सभी चार हिस्सा लेने वाली टीमों और एसीसी की सहमति से लिया है।
श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच पर भारी बारिश का साया, एशिया कप से बाहर हो सकती है ये टीम
श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच पर बारिश का साया
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच पर भारी बारिश का साया है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो में आज बारिश होने के 90 प्रतिशत आसार हैं। रिपोर्ट की मानें तो दिन की शुरुआत से ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ काले बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी। ऐसे में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश का मैच प्रभावित होना तय माना जा रहा है।