क्रिकेट

Sreesanth Exclusive Interview: ‘क्रिकेटर्स के करियर के साथ मत खेलो गौती’, श्रीसंत ने टीम इंडिया के हेड कोच को दी चेतावनी

Sreesanth on Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने हेड कोच गौतम गंभीर को खिलाड़ियों के करियर के साथ खिलवाड़ न करने की नसीहत दी है।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 01:43 pm

Vivek Kumar Singh

S Seesanth on Gautam Gambhir: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सवाल खड़े किए हैं। एक प्रश्न के जवाब में संजू सैमसन की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर राजनीति भी करता है, शायद डिप्लोमेटिक भी है। मैं बस यही कहना चाहूंगा कि गौती सोच समझकर, किसी क्रिकेटर का करियर समाप्त नहीं करना, क्योंकि जैसा लोग आपके साथ बर्ताव करते हैं, वैसा बच्चों के साथ मत करना।

गौतम गंभीर ने की थी संजू सैमसन की तारीफ

गौतम गंभीर ने वर्ष 2020 में संजू सैमसन की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि संजू सैमसन भारत के सिर्फ बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है, बल्कि भारत का बेस्ट युवा बल्लेबाज भी है। यानि उस वक्त संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत की थी। ऐसे में गौतम गंभीर के टीम इंडिया कोच बनने के बाद क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे थे कि 29 वर्षीय इस बल्लेबाज की टीम में जल्द वापसी हो सकती है। हालाकि अब तक गंभीर ने उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी है।

दक्षिण अफ्रीका में खेला था आखिरी वनडे

संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 16 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक समेत कुल 510 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था। इस मुकाबले में उनकी शतकीय पारी (108 रन) की बदौलत भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम पर 78 रन से जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा के हाथ टूटने की खबर सुनते ही मनु भाकर का आया रिएक्शन, मांगी ये दुआ

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Sreesanth Exclusive Interview: ‘क्रिकेटर्स के करियर के साथ मत खेलो गौती’, श्रीसंत ने टीम इंडिया के हेड कोच को दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.