scriptIND vs RSA: पहले टेस्ट में डीन एल्गर ने बनाया था बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, अब फेयरवेल सीरीज में मचा रहे धमाका | south African legend Dean Elgar got pair in first test match India vs RSA test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs RSA: पहले टेस्ट में डीन एल्गर ने बनाया था बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, अब फेयरवेल सीरीज में मचा रहे धमाका

एल्गर ने अपना टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2012 में की थी। ऑस्ट्रेलिया के ल्हिलाफ़ खेले 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में एल्गर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। एल्गर अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पार‍ियों में 0 पर आउट हुए थे। टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास में वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज थे।

Dec 28, 2023 / 02:37 pm

Siddharth Rai

dean.png

Dean Elgar India vs South Africa Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अबतक 150 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। 36 वर्षीय एल्गर की यह फेयरवेल टेस्ट सीरीज है।

एल्गर ने अपना टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2012 में की थी। ऑस्ट्रेलिया के ल्हिलाफ़ खेले 30 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में एल्गर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। एल्गर अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पार‍ियों में 0 पर आउट हुए थे। टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास में वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज थे।

उनसे पहले अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में डक पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के जीएफ ग्रेस थे। उन्होंने सितंबर 1880 में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. यह क्रिकेट इत‍िहास का चौथा टेस्ट मैच था। डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 85 मैचों की 150 पारियों में 38.18 की औसत से 5307 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 53 अर्धशतक ठोके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs RSA: पहले टेस्ट में डीन एल्गर ने बनाया था बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, अब फेयरवेल सीरीज में मचा रहे धमाका

ट्रेंडिंग वीडियो