क्रिकेट

SA vs SL सब लुटाने के बाद जोश में आया साउथ अफ्रीका, श्रीलंका को 203 पर रोका

श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को दिया 204 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले ही बाहर हो चुकी है South Africa
श्रीलंका क्रिकेट टीम अब भी सेमीफाइनल की रेस में

Jun 28, 2019 / 06:54 pm

Manoj Sharma Sports

चेस्टर ली स्ट्रीट। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीकी टीम की खिताबी जीत की उम्मीदों पर भले ही पानी फिर चुका है लेकिन टीम विश्व कप से सम्मानजनक विदाई चाहती है।

शुक्रवार को रिवरसाइड में खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर श्रीलंका को साधारण स्कोर पर रोक दिया।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका टीम 49.3 ओवर्स में 203 रन ही बना सकी। टीम के कुल स्कोर में बीस रन तो अतिरिक्त रनों के जुड़े।

Cricket World Cup: माइकल ने माना जो भारत को देगा मात, उसके सिर सजेगा ताज

श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर कुशल परेरा और अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 30-30 रन बनाए। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 24, तिसारा पेररा ने 21 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से सभी गेंदबाजों ने संतुलित गेंदबाजी की। ड्वेन प्रीटोरियस ने दस ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रिस मौरिस भी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। फेहलुकवायो और जेपी ड्युमिनी के खाते में एक-एक विकेट आया।

मैच के दौरान मधुमक्खियों का हमला-

श्रीलंकाई पारी के अंतिम ओवर्स के दौरान मैदान पर मधुमक्खियों आ गई जिससे खिलाड़ी असहज हो गए। इस कारण कुछ देर मैच भी रोकना पड़ा।

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम में दो बदलाव किए हैं। लुंगी नगिदी एवं डेविड मिलर के स्थान पर ड्वयान प्रीटोरियस और जेपी ड्युमिनी को मौका दिया गया है।

श्रीलंका के लिए इस मैच में नुवान प्रदीप की जगह सुरंगा लकमल खेल रहे हैं।

टीमें इस प्रकार है:

श्रीलंका क्रिकेट टीम: मुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविका फनार्डो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल और लसिथ मलिंगा।

वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का बड़ा धमाका, इंग्लैंड को पछाड़ बने नंबर पर

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, जेपी ड्युमिनी, कागिसो रबाडा, ड्वयान प्रीटोरियस, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुलक्वायो और क्रिस मौरिस।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs SL सब लुटाने के बाद जोश में आया साउथ अफ्रीका, श्रीलंका को 203 पर रोका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.