क्रिकेट

SA vs SL 1st Test Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखें पहला टेस्ट

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 10:00 pm

satyabrat tripathi

South Africa vs Sri Lanka 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 27 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका क्रमशः बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद आमने-सामने होंगी। उनके पास 2025 में फाइनल में पहुंचने का मौका है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह चार घरेलू टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, क्योंकि WTC 2023-25 ​​की समाप्ति से पूर्व वह पाकिस्तान से भी दो टेस्ट मैच खेलेंगे। वहीं, श्रीलंका को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। WTC स्टैंडिंग में इन टीमों के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद भारत ने WTC तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका तीसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 5वें स्थान पर खिसक गया है और इंग्लैंड शीर्ष छह में शामिल है।
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान को लग सकता है झटका, अब आईसीसी ने उठाया यह बड़ा कदम

टेस्ट- दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 31 बार भिड़ंत हुई है। दक्षिण अफ्रीका ने 16 मैच जीते हैं, श्रीलंका ने 9 जीते हैं जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर हुए मुकाबलों की बात करें तो मेजबान टीम ने श्रीलंका से कुल 17 मैच खेले हैं। घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ 13 में जीत और 3 मैच हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार 27 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः00 बजे से शुरू होगा।

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?

भारत में स्पोर्ट्स18 चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप और वेबसाइट पर होगा।

टेस्ट स्क्वाड-

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन– तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेट कीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और कैगिसो रबाडा।

यह भी पढ़े: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के पास दो कप्तान, फ्रेंचाइजी ने इस भूमिका के लिए इन खिलाड़ियों को है चुना
श्रीलंका– धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रत्नायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs SL 1st Test Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखें पहला टेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.