क्रिकेट

RSA vs IND: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, रवि बिश्नोई को फिर नहीं मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किया है। केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और डोनोवन फेरेरा को जगह मिली है। वहीं भारत ने एक बार फिर टी20 के नंबर 1 गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है।

Dec 14, 2023 / 08:38 pm

Siddharth Rai

,,

South Africa vs India, 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए यह मुक़ाबला ‘करो या मरो’ मैच है। दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किया है। केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और डोनोवन फेरेरा को जगह मिली है। वहीं भारत ने एक बार फिर टी20 के नंबर 1 गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका रिकॉर्ड
इस मैच को जीतने पर भारत 1-1 से सीरीज बराबर करने में कामयाब हो जाएगा। अगर उसके हिस्से में हार आई तो टी20 में आठ साल बाद उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका अंतिम बार 2015-16 में भारत में हुई टी20 सीरीज 2-0 से जीता था। भारत अब तक द. अफ्रीका में एक भी तीन मैचों की टी20 सीरीज नहीं हारा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, नंद्रे बर्गर।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

Hindi News / Sports / Cricket News / RSA vs IND: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, रवि बिश्नोई को फिर नहीं मिला मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.