scriptRSA vs AFG, Semifinal: दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ेगा अफगानिस्तान ! ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | South Africa vs Afghanistan, Semi Final 1 T20 world cup 2024 playing 11 team prediction dream 11 team | Patrika News
क्रिकेट

RSA vs AFG, Semifinal: दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ेगा अफगानिस्तान ! ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुक़ाबला नहीं हारा है और सातों मैच जीते हैं। वहीं अफगानिस्‍तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 05:15 pm

Siddharth Rai

South Africa vs Afghanistan, Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच कल यानि 27 जून को भारतीय समय अनुसार 6 बजे से खेला जाएगा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में जो भी टीम जीतेगा वह 29 जून को फाइनल मुक़ाबला खेलेगा।
दक्षिण अफ्रीका अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुक़ाबला नहीं हारा है और सातों मैच जीते हैं। वहीं अफगानिस्‍तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें सिर्फ वेस्टइंडीज और भारत के हाथों हार मिली है। टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को और सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद अफगानिस्‍तान के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने सुपर 8 के अंतिम मुक़ाबले में बंगालदेश को 114 रनों का मामूली लक्ष्य भी नहीं पाने दिया।
अफगानिस्‍तान पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुक़ाबला खेलेगा। ऐसे में अगर वह दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामियाब होता है तो फ़ाइनल में पहुंच कर इतिहास रच देगा। अफगानिस्तान के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। कप्तान राशिद खान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी की है। वहीं गुलबदिन नायब ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 281 रन के साथ टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज जबकि फारूकी 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने कुछ बेहद करीबी मुकाबले जीते हैं। उन्हें नेपाल, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने कड़ी चुनौती दी थी। ये तीनों मुक़ाबले आखिरी ओवर तक गए थे। एडेन मार्करम बहरीन फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट के शीर्ष 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में केवल एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है। क्विंटन डिकॉक का बल्ल भी जमकर बोल रहा है। गेंदबाजों में कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्त्जे ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

Hindi News/ Sports / Cricket News / RSA vs AFG, Semifinal: दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ेगा अफगानिस्तान ! ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो