एसए 20 लीग के मैच में चोटिल हुए डेविड मिलर
डेविड मिलर सोमवार 27 जनवरी को साउथ अफ्रीका 20 क्रिकेट लीग के मौजूदा सीजन में पार्ल रॉयल्स के लिए डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल, डेविड मिलर कवर्स में फील्डिंग कर रहे थे, इसी बीच पारी के 14वें ओवर में जब उन्होंने एक शॉट को रोकने का प्रयास किया तो वह चोटिल हो गए। इसके बाद वह सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मैदान से बाहर चले गए। उन्हें सावधानी से सीढ़ियां चढ़ते हुए चेंजिंग रूम में जाते देखा गया।डेविड मिलर ने खुद किया अपनी चोट को लेकर खुलासा
मैच के बाद डेविड मिलर ने अपनी चोट को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि मेरी कमर में थोड़ी जकड़न है। बस थोड़ा सा खिंचाव है। मैं आराम करने का प्रयास कर रहा हूं, ताकि स्थिति अधिक खराब न हो। मिलर की चोट चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका का सिरदर्द बढ़ा सकती है। वहीं, लुंगी एनगिडी भी चोटिल हैं और लगातार चौथा मैच में नहीं खेल सके। उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह भी पढ़ें