क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान, इन दो घातक गेंदबाजों की वापसी

SA Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी जोड़ी एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगीडी की टीम में वापसी हुई है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 03:13 pm

lokesh verma

SA Squad For Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी जोड़ी एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगीडी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वनडे टीम में वापसी हो गई है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में है, जहां उनके साथ अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें हैं। नॉर्किया और एनगिडी ने चोटों के कारण पूरे घरेलू सीजन में कोई मैच नहीं खेला था। नॉर्किया अपने बाएं पैर की उंगली की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं, जबकि एनगिडी ग्रोइन की चोट से ठीक होकर मैदान पर लौटे हैं। 15 सदस्यीय टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है।

वनडे विश्‍व कप 2023 खेलने वाले 10 खिलाड़ी टीम में 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित साउथ अफ्रीका की इस टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 2023 में भारत में हुए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे। टोनी डी जोरजी, रायन रिक्लटन, ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर को पहली बार किसी बड़े 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।
 इस बार हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना- कोच रॉब वॉल्‍टर

टीम कोच रॉब वॉल्टर ने कहा, “हमारी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है, जिन्होंने दबाव भरे मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह अनुभव ऐसे बड़े टूर्नामेंट में बेहद अहम होता है। हमने अपनी विश्व कप टीम के मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और कुछ नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया है।” उन्होंने यह भी कहा, “आईसीसी टूर्नामेंट्स में हमारे हाल के प्रदर्शन यह दिखाते हैं कि हम ग्लोबल टूर्नामेंट्स के अंतिम दौर तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं। इस बार हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतने का है।”

इमरान खान हाई-परफॉर्मेंस बैटिंग लीड

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने यह भी बताया कि इमरान खान, जो हाई-परफॉर्मेंस बैटिंग लीड हैं, इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे। रॉब वॉल्टर ने कहा, “हम इमरान का स्वागत करते हैं। उनका अनुभव हमारी बल्लेबाजी को और मजबूत करेगा और टीम को बेहतर बनाने में मदद करेगा।”

त्रिकोणीय सीरीज के लिए जल्‍द घोषित होगी टीम

आठ टीमों का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। 2017 के बाद पहली बार यह ट्रॉफी हो रही है। पाकिस्तान वर्तमान चैंपियन है, जिसने 2017 के फाइनल में भारत को हराया था। सीएसए ने यह भी कहा कि 8 से 14 फरवरी तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम की घोषणा जल्द की जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका का शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफ़गानिस्तान – 21 फरवरी (कराची)

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – 25 फरवरी (रावलपिंडी)

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड – 1 मार्च

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने भी किया टीम का ऐलान, इन दो घातक गेंदबाजों की वापसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.