क्रिकेट

सौरव गांगुली की राजनीति में एंट्री! ममता बनर्जी की TMC के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

सौरव गांगुली ने सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाक़ात की है। सचिवालय में करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाक़ात में क्या चर्चा हुई है इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दादा टीएमसी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

Mar 08, 2024 / 12:16 am

Siddharth Rai

Sourav Ganguly, Loksabha election 2024: पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट के बाद अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दादा’ के नाम से मशहूर गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज गांगुली ने सीएम ममता बनर्जी से सचिवालय में करीब आधे घंटे तक मुलाक़ात की है। दादा पश्चिम बंगाल की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अभी कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है। पिछले कुछ समय से ममता और गांगुली को कई मौकों पर साथ देखा गया है। वहीं कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के दौरान गांगुली को “बंगाल का ब्रांड एंबेसडर” घोषित किया गया था।

एक साल पहले सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह पूर्व दिग्गज गेंदबाज रोजर बिन्नी को नया अध्यक्ष चुना गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली को भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री के चहरे के रूप में राजनीति में उतारना चाहती थी। लेकिन दादा ने तब राजनीति में आने से माना कर दिया था। नतीजन भाजपा को विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी थी और टीएमसी ने सूपड़ा साफ किया था।

यह भी पढ़ें

दादा के बाद मोहम्मद शामी भी सियासी मैदान पर, BJP की टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

भाजपा नेताओं के साथ गांगुली की निकटता की अफवाहें तब बढ़ीं जब उनकी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें वे राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार और गृह मंत्री अमित शाह के साथ घर पर भोजन करते हुए दिखाई दे रहे थे।

आपको बता दें कि बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 22 सीट पर जीत दर्ज़ की थी। वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस के खाते में दो सीटें आई थी। इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत कांग्रेस और टीएमसी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / सौरव गांगुली की राजनीति में एंट्री! ममता बनर्जी की TMC के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.