क्रिकेट

गांगुली का बड़ा खुलासा, अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं फैसले

अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को टीम इंडिया के कोच का चयन करने के दौरान हुए बुरे अनुभव को साझा किया है। कप्तान विराट कोहली की पसंद से मुताबिक भारतीय टीम का कोच रवि शास्त्री को बनाया, गांगुली ने ऐसे संकेत दिए हैं।

Oct 31, 2018 / 11:56 am

Siddharth Rai

गांगुली का बड़ा खुलासा, अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं फैसले

नई दिल्ली। रवि शास्त्री के कोच बनाने के बाद से उनकी नियुक्ति को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। कभी पूर्व खिलाड़ियों ने टीम में शास्त्री की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो कभी कोच के रूप में उनकी ज़िम्मेदारियों पर। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को टीम इंडिया के कोच का चयन करने के दौरान हुए बुरे अनुभव को साझा किया है। कप्तान विराट कोहली की पसंद से मुताबिक भारतीय टीम का कोच रवि शास्त्री को बनाया, गांगुली ने ऐसे संकेत दिए हैं।

समितियों में लिए गए फैसले अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं –
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने कहा, ‘‘समितियों में लिए गए फैसले अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं। कोच चयन के मामले में मेरा अनुभव बहुत बुरा रहा। गौरतलब है कि सौरव गांगुली उस सलाहकार समिति का हिस्सा थे जिसने कोच पद के लिए अनिल कुंबले के नाम की सिफारिश की थी जिन्होंने कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण अपना पद छोड़ दिया था, कुंबले की जगह रवि शास्त्री ने ली जो कोहली की पसंद थे।

खतरे में है भारतीय क्रिकेट –
इतना ही नहीं गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को खतरे में बताया। गांगुली ने कहा “भारतीय क्रिकेट को कुछ बेहतरीन प्रशासकों और महान खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत से खड़ा किया है। वर्तमान में मुझे लगता है कि यह खतरे में है। उम्मीद है कि लोग सुन रहे होंगे। बोर्ड की गतिविधियों से जुड़े मामलों में शामिल रहे मेरे एक दोस्त ने मुझसे पूछा कि उन्हें किसके पास जाना चाहिए। मेरे पास कोई जवाब नहीं था। मुझे यह पूछना पड़ा कि किसी खास संघ से अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए मुझे किसे आमंत्रित करना चाहिए क्योंकि मैं नहीं जानता था कि क्या चल रहा है।’’ ये पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई को लेकर गांगुली ने निराशा व्यक्त की हो। वे समय समय पर आवाज़ उठाते रहते हैं।

 

 

Hindi News / Sports / Cricket News / गांगुली का बड़ा खुलासा, अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं फैसले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.