क्रिकेट

गौतम गंभीर के कोच बनाने पर पहली बार खुलकर बोले सौरव गांगुली, पूछा- उन्होंने आवेदन किया क्या?

गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं राष्ट्रीय टीम के लिए भारतीय कोच नियुक्त करने के पक्ष में हूं, क्योंकि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। हमारे देश में बेहद कुशल खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान दिया है और उन्हें व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए।’

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 08:55 am

Siddharth Rai

Sourav Ganguly Comment on Gautam Gambhir: पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का टीम इंडियन के साथ बतौर हैड कोच का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए हेड कोच की तलाश में है और इसकी नियुक्ति के लिए आवेदन जारी कर दिये हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर नए हेड कोच बन सकते हैं। हालांकि, न ही बीसीसीआई और न ही गंभीर ने इसको लेकर कोई पुष्टि की है। इसी बीच बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने इसको लेकर एक बयान दिया है।

गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं राष्ट्रीय टीम के लिए भारतीय कोच नियुक्त करने के पक्ष में हूं, क्योंकि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। हमारे देश में बेहद कुशल खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान दिया है और उन्हें व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए।’

गांगुली से पूछा गया कि क्या कोच पद की दौड़ में आगे चल रहे गंभीर इस भूमिका के लिए उपयुक्त व्यक्ति होंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘क्या उन्होंने आवेदन किया है। क्योंकि पहले उन्हें आवेदन करना होगा और फिर उसी के बाद वह यह पद हासिल कर पाएंगे। मुझे लगता है कि 27 मई आवेदन की अंतिम तिथि थी। अगर गंभीर आवेदन करते हैं और अगर वह चाहते हैं, तो वह बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।’

इससे पहले दादा ने नए कोच की नियुक्ति को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था। सौरव गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, ‘किसी के जीवन में कोच का महत्व उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह आकार देते हैं। इसलिए कोच और संस्थान का चयन सोच-समझकर करें।’ कुछ लोग इसे बीसीसीआई को नसीहत बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि ये पोस्ट गौतम गंभीर की ओर इशारा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / गौतम गंभीर के कोच बनाने पर पहली बार खुलकर बोले सौरव गांगुली, पूछा- उन्होंने आवेदन किया क्या?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.