क्रिकेट

जब गांगुली 6 मिनट की देरी से पहुंचने पर भी नहीं हुए थे टाइम आउट, इस कप्तान ने पेश की थी खेल भावना की मिसाल

Time Out Controversy: क्‍या आप जानते हैं कि एक बार सौरव गांगुली को क्रीज पर पहुंचने में 6 मिनट का समय लग गया था। इसके बावजूद अंपायर ने उन्‍हें टाइम आउट नहीं दिया था।

Nov 07, 2023 / 10:26 am

lokesh verma

जब गांगुली को 6 मिनट की देरी से पहुंचने पर भी नहीं दिया था टाइम आउट।

Time Out Controversy: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट होना चर्चा का विषय बना हुआ है। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है जब कोई बल्‍लेबाज दो मिनट से ज्‍यादा समय लेकर स्‍ट्राइक लेने पहुंचा और टाइम आउट हुआ है। इसको लेकर बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन की खेल भावना पर भी सवाल उठ रहे हैं। लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि एक बार सौरव गांगुली को क्रीज पर पहुंचने में 6 मिनट का समय लग गया था। इसके बावजूद अंपायर ने उन्‍हें टाइम आउट नहीं दिया था।

दरअसल, 2007 में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी। दोनों टीमों के बीच केपटाउन में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा था। इस मैच में भारत की दूसरी पारी में वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग के विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद अगले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे, तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे। इस वजह से सचिन सुबह 10 बजकर 48 मिनट से पहले बल्‍लेबाजी नहीं कर सकते थे। सचिन के बाद में भारते अगले बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण थे, जो कि शावर ले रहे थे। ऐसे में सौरव गांगुली को क्रीज पर पहुंचने में देर हो गई।

गांगुली को स्‍ट्राइक लेने में लगे 6 मिनट से ज्‍यादा

सौरव गांगुली को जब पता चला कि वीवीएस लक्ष्मण भी तैयार नहीं हैं तो वह आनन-फानन में ड्रेसिंग रूम पहुंचे और तुरंत तैयार होकर क्रीज पर आए। गांगुली को इस दौरान 3 मिनट से भी ज्यादा देर हो गई और स्‍ट्राइक लेने में उन्‍हें 6 मिनट से ज्यादा का समय लग गया। अब सवाल ये है कि जब स्‍ट्राइक दो मिनट के भीतर लेनी होती है तो अंपायर ने गांगुली को टाइम आउट क्यों नहीं दिया?

यह भी पढ़ें

श्रीलंका बनी वर्ल्‍ड कप से बाहर होने वाली तीसरी टीम, जानें प्वाइंट टेबल का ताजा हाल



ग्रीम स्मिथ ने दिखाई खेल भावना

भारत के खिलाफ उस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी ग्रीम स्मिथ के हाथों में थी। ग्रेम स्मिथ को यह भी पता था कि गांगुली देरी से मैदान पर पहुंचे हैं। लेकिन, उन्‍होंने खेल भावना का परिचय दिया और अंपायर से टाइम आउट की अपील नहीं की। इस कारण अंपायर ने गांगुली को आउट नहीं दिया। अगर उस दौरान ग्रीम स्मिथ खेल भावना नहीं दिखाते तो सौरव गांगुली अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी होते।

यह भी पढ़ें

एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट पर बवाल, शाकिब ने ये बयान देकर डाला आग में घी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / जब गांगुली 6 मिनट की देरी से पहुंचने पर भी नहीं हुए थे टाइम आउट, इस कप्तान ने पेश की थी खेल भावना की मिसाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.