दरअसल, हरभजन सिंह ने ट्विटर कोरोना के एक मरीज के लिए ट्विटर पर मदद मांगी थी। उन्होंने ये सहायता कर्नाटक में एक मरीज के लिए मांगी थी। हरभजन ने ट्वीट करते हुए बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी और उसे हर हालत में रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए था। ऐसे में हरभजन ने मदद की गुहार लगाते हुए लिखा कि 1 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है। अस्पताल का नाम बसप्पा है और ये कर्नाटक में स्थित है।
हरभजन सिंह का यह ट्वीट ट्रेंड करने लगा और कई लोग रेमडेसिवीर इंजेक्शन की तलाश में जुट गए। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए इंजेक्शन न मिलने की आशंका भी जताई। वहीं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हरभजन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए इंजेक्शन की व्यवस्था करने की बात कही। सोनू सूद ने लिखा, ‘भज्जी, डिलीवर हो जाएगा।’ बता दें सोनू सूद ने कोरोना की पहली लहर में भी लोगों की काफी मदद की थी और अब भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने क्रिकेटर सुरेश रैना की भी मदद की थी। 6 मई को सुरेश रैना ने अपनी एक रिश्तेदार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यव्स्था करने की अपील की थी। दरअसल, सुरेश रैना की रिश्तेदार मेरठ के अस्पताल में भर्ती थीं और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। ऐसे में सोनू सूद ने सुरेश रैना के इस रिश्तेदार की मदद की थी। सोनू सूद ने सुरेश रैना को जवाब देते हुए लिखा था कि सिलेंडर 10 मिनट में पहुंच जाएगा।