मां के साथ रसोई में बिता रही हैं वक्त
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना ने सोमवार को बताया की वह लॉकडाउन में खुद को व्यस्त रखने के लिए रसोई में मां के साथ वक्त बिता रही हैं और खाना बनाने में उनकी मदद कर रही हैं। इसके अलावा वह बरतन धोने आदि घर के अन्य कामों में भी मदद कर रही हैं।
भाई को परेशान करने में आता है मजा
मंधाना ने बताया कि इसके अलावा अपने भाई को परेशान करना भी उन्हें पसंद है। समय बिताने के लिए यह मेरा उनका पसंदीदा काम है। मंधाना ने कहा कि उन्हें फिल्में देखना पसंद है। वह यह कोशिश करती हैं कि हफ्ते में दो-तीन फिल्म देख लें। इससे ज्यादा इसलिए नहीं देखती हैं, ताकि वह इसकी आदी न हो जाएं।
टीम के साथ जुड़े रहने के लिए ऑनलाइन लूडो का सहारा
23 साल की मंधाना ने बताया कि उन्हें सोना काफी पसंद है और वह यह सुनिश्चित करती हैं कि खुश रहने के लिए दिन में कम से कम 10 घंटे सोती रहें। इसके अलावा वह अपना समय ऑनलाइन लूडो खेल कर बिता रही हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लूडो के जरिये वह अपनी टीम के अन्य साथियों से जुड़ी हुई हैं। बता दें कि सोमवार को बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया था। इसमें मंधाना ने यह सारी जानकारियां दी।
मंधाना टीम की अन्य खिलाड़ियों की तरह यह फिट रहने के लिए घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं। उन्होंने बताया कि फिट रहना अहम है। इसलिए घर पर ही वर्कआउट जारी है। वह अपने ट्रेनर के संपर्क में भी रहती हैं। वह उन्हें सभी वर्कआउट भेजते हैं, जो फिट रहने के लिए हमें करने की जरूरत है।