क्रिकेट

IND vs AUS: स्टार भारतीय बल्लेबाज को बस 310 रन की दरकार…. और टूट जाएगा यह बड़ा रिकॉर्ड

India women vs Australia women odi Series: स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने से महज 310 रन दूर हैं।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 04:03 pm

satyabrat tripathi

India women vs Australia women odi Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक और उपलब्धि हासिल करने की कगार पर है। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बनने से महज 310 रन दूर हैं। वर्तमान में महिला वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम है, जिसे उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 112वीं पारी के दौरान हासिल किया था।
आगामी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रहे तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज के दौरान स्मृति मंधाना के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है। स्मृति मंधाना ने 88 महिला वनडे मैच की 88 पारी में 45 की औसत और 84.92 की स्ट्राइक रेट से 3690 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 27 अर्द्धशतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया… भारत ही करेगा इस विश्व कप की मेजबानी

वनडे में पहला शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की बेलिंड क्लार्क के नाम सबसे तेज 4000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड है, जिसे उन्होंने 89 इनिंग में हासिल की थी। इसके बाद मेग लेनिंग ने 89 इनिंग, लौरा वोल्वार्ड्ट ने 96 इनिंग, करेन रोल्टन ने 103 इनिंग, सूजी बेट्स 105 इनिंग, स्टेफनी टेलर ने 107 इनिंग और टैमी ब्यूमोंट ने 110 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की थी।

शानदार फॉर्म में हैं स्मृति मंधाना

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधान इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए 5 मैच में 28.80 की औसत और 142.57 की स्ट्राइक रेट से कुल 144 रन बनाए थे, जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 51 रन है। इससे पूर्व स्मृति मंधाना ने अक्टूबर में महिला क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक वनडे शतकों का मिताली राज का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निर्णायक मुकाबले में 122 गेंद में 10 चौके संग शानदार शतक लगाया था।
यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी

ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे खेलेंगी भारतीय महिलाएं

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 5 दिसंबर, दूसरा 8 दिसंबर और तीसरा 11 दिसंबर को खेला जाएगा। महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 53 वनडे मैच खेले गए है, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 43 मैच में जीत दर्ज की जबकि उसे 10 मैच में भारत महिलाओं से हार झेलनी पड़ी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: स्टार भारतीय बल्लेबाज को बस 310 रन की दरकार…. और टूट जाएगा यह बड़ा रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.