आगामी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रहे तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज के दौरान स्मृति मंधाना के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है। स्मृति मंधाना ने 88 महिला वनडे मैच की 88 पारी में 45 की औसत और 84.92 की स्ट्राइक रेट से 3690 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 27 अर्द्धशतक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया… भारत ही करेगा इस विश्व कप की मेजबानी वनडे में पहला शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की बेलिंड क्लार्क के नाम सबसे तेज 4000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड है, जिसे उन्होंने 89 इनिंग में हासिल की थी। इसके बाद मेग लेनिंग ने 89 इनिंग, लौरा वोल्वार्ड्ट ने 96 इनिंग, करेन रोल्टन ने 103 इनिंग, सूजी बेट्स 105 इनिंग, स्टेफनी टेलर ने 107 इनिंग और टैमी ब्यूमोंट ने 110 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की थी।
शानदार फॉर्म में हैं स्मृति मंधाना
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधान इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए 5 मैच में 28.80 की औसत और 142.57 की स्ट्राइक रेट से कुल 144 रन बनाए थे, जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 51 रन है। इससे पूर्व स्मृति मंधाना ने अक्टूबर में महिला क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक वनडे शतकों का मिताली राज का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निर्णायक मुकाबले में 122 गेंद में 10 चौके संग शानदार शतक लगाया था। यह भी पढ़ें