स्मृति मंधाना ने अपने 88वें मैच में करियर का 8वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के 211 पारियों में 7वें शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर छह शतक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
स्मृति मंधाना ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 44.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 236 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा। भारतीय कप्तान ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके संग नाबाद 59 रन की पारी खेली थी।
पढ़े: Ballon d’Or 2024: स्पेन के रोड्री और बोनमती को सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी का बलोन डी’ओर पुरस्कार इससे पहले ब्रुक हॉलिडे की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 233 रन पर आउट गई थी।
तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा वनडे कीवी टीम ने 76 रनों से जीता था।
भारत की ओर से राइट ऑर्म ऑफब्रेक बॉलर दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें 2 मैडन ओवर भी शामिल थे। इसके अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 जबकि साइमा ठाकुर और रेणुका सिंह ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। न्यूजीलैंड की ओर से हन्ना रोवे ने 2 विकेट लिए जबकि सोफी डिवाइन और फ्रान जोनास ने 1-1 विकेट लिया।