Smriti Mandhana Birthday: स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड, जानें क्यों घबराती हैं विपक्षी टीमें
Smriti Mandhana Birthday: स्मृति मंधाना आज 18 जुलाई को अपन 28वां बर्थडे मना रही हैं। उन्होंने अपने 11 साल के क्रिकेट करियर में कई व्यक्तिगत और टीम पुरस्कार हासिल किए हैं। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनके कुछ खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां।
Smriti Mandhana Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना आज 18 जुलाई को अपन 28वां बर्थडे मना रही हैं। 2013 में इंटरनेशलन डेब्यू करने वाली स्मृति अपनी सहज बल्लेबाजी शैली और दबाव की परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। स्मृति ने अपने 11 साल के क्रिकेट करियर में अब तक देश के लिए 7 टेस्ट, 85 वनडे और 136 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 7500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपने इस करियर में कई व्यक्तिगत और टीम पुरस्कार हासिल किए हैं। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनके कुछ खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां-
ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
स्मृति मंधाना ने 2016 में अपना पहला वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में लगाया था। उस दौरान उन्होंने 109 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली थी। उसके बाद 2021 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में 216 गेंदों में 127 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे और टेस्ट शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
वनडे क्रिकेट रन चेज में लगातार 10 बार 50 से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली खिलाड़ी
स्मृति मंधाना के लिए 2021 का साल बहुत ही शानदार गुजरा। उन्होंने उस दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे क्रिकेट में लगातार 10 बार 50 से ज़्यादा का स्कोर किया। लखनऊ में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ इस फ़ॉर्मेट में अपना 18वां अर्धशतक बनाकर उन्होंने ये खास रिकॉर्ड बनाया था।
एशियन गेम्स 2023 गोल्ड
एशियन गेम्स 2023 में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में स्मृति मंधाना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में 46 रनों की पारी खेली थी, जिसकी मदद से भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 116 रन बनाए और श्रीलंका को 19 रनों से हराकर चीन के हांग्जो में स्वर्ण पदक जीता था।
WPL 2024 की जीत
स्मृति मंधाना ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ एक ऐतिहासिक फ़ाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार महिला प्रीमियर लीग का ख़िताब जिताया था। फाइनल में स्मृति ने 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
संबंधित विषय:
Hindi News / Sports / Cricket News / Smriti Mandhana Birthday: स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड, जानें क्यों घबराती हैं विपक्षी टीमें