क्रिकेट

INDW vs WIW: स्मृति मंधाना के बाद रेणुका सिंह ने मचाई सनसनी, वेस्टइंडीज को रौंद भारत ने वनडे में दर्ज की बड़ी जीत

IND Women vs WI Women: स्मृति मंधाना के शानदार अर्द्धशतक के बाद रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी से भारत ने रविवार को पहले महिला वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 08:21 pm

satyabrat tripathi

india women

IND Women vs WI Women: स्मृति मंधाना के शानदार अर्द्धशतक के बाद रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी से भारत ने रविवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए तीन महिला वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया। रनों के लिहाज से यह भारतीय टीम की वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत है। इतना ही नहीं रनों के लिहाज से यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने तीन महिला वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज पर 1-0 की बढ़त कायम कर ली है।
टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकासन पर 314 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही और वह इससे आखिर तक उबर नहीं सकी है। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26.2 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से अफी फ्लेचर ने सर्वाधिक 24 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि शेमाइन कैंपबेल (21 रन), आलिया एलेने (13 रन), करिश्मा रामह्रैक (11 रन) ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं।

स्मृति मंधाना ने ठोका अर्द्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और डेब्यू खिलाड़ी प्रतिका रावल ने बतौर ओपनर अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 गेंदों में 110 रन जोड़े। प्रतिका रावल का विकेट 23.2वें ओवर में गिरा। वह 69 गेंद पर 4 चौके संग 40 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल संग 52 गेंदों में 50 में रन की साझेदारी कर आउट हो गई।
यह भी पढ़ें

मिताली राज के बाद हरमनप्रीत कौर ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय कप्तान

मंधाना 102 गेंद में 13 चौके संग 91 रन बनाए। यह इस साल वनडे में दूसरी बार है जब मंधाना 90 के स्कोर पर आउट हुई हैं। मंधाना के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 66 रन की साझेदारी की। हरलीन 50 गेंद 2 चौके और 1 छक्के संग 44 रन बनाकर आउट हुई।
हरलीन के आउट होने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में भारतीय टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती गई। भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत कौर ने 34 रन (23 गेंद), ऋचा घोष 26 रन (13 गेंद), जेमिमा रोड्रिग्ज 31 रन (19 गेंद), दीप्ति शर्मा नाबाद 14 रन (12 गेंद), साइमा ठाकुर ने 4 रन और तितास साधु ने 4 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

रेणुका सिंह ने चटकाए 5 विकेट

भारत की ओर से राइट ऑर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज रेणुका सिंह ने 10 ओवर में 2.90 की इकॉनमी से 29 रन दिए और 5 विकेट चटाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। उनके अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 जबकि तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें

INDW vs WIW: स्मृति मंधाना का धमाकेदार अर्द्धशतक, तोड़ डाला यह रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जायडा जेम्स ने भारत के खिलाफ पहले महिला वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 5.62 की इकॉनमी से 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 2 जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 1 खिलाड़ियों को आउट किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs WIW: स्मृति मंधाना के बाद रेणुका सिंह ने मचाई सनसनी, वेस्टइंडीज को रौंद भारत ने वनडे में दर्ज की बड़ी जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.