क्रिकेट

SMAT 2024 Live Streaming: 11 दिसंबर को खेले जाएंगे सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के चारों क्वार्टरफाइनल, जानें कब और कहां देखें लाइव

SMAT 2024 Live Streaming: सैयद मुस्ताक अली ट्ऱॉफी 2024 के चारों क्वार्टरफाइनल मुकाबले 11 दिसंबर को खेले जाएंगे। MP बनाम सौराष्ट्र का मुकाबला सबसे पहले।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 05:43 pm

Vivek Kumar Singh

SMAT 2024 Live Streaming

SMAT 2024 Live Streaming: सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले 11 दिसंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला वैसे तो सुबह 9 बजे से मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच अलूर में खेला जाएगा लेकिन यह क्वार्टरफाइनल नंबर 3 होगा। पहला क्वार्टरफाइनल बड़ौदा और बंगाल के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने अपने ग्रुप में नंबर वन रही थीं और पहले स्थान पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। हालांकि बंगाल को प्री क्वार्टरफाइनल मैच भी खेलना पड़ा था, जहां उन्होंने चंडीगढ़ को 3 रन से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई।

SMAT 2024 के क्वार्टरफाइनल्स

मध्यप्रदेश बनाम सौराष्ट्र, सुबह 9 बजे, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
बड़ौदा बनाम बंगाल, सुबह 11 बजे, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
मुंबई बनाम विदर्भ, दोपहर 1.30 बजे, KSCA क्रिकेट ग्राउंड, अलूर
दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश, शाम 4 बजे, KSCA क्रिकेट ग्राउंड, अलूर

SMAT 2024 की लाइट स्ट्रीमिंग कहां देखें?

सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगे। इन मुकाबलों को आप किसी भी टीवी चैनल पर तो नहीं देख पाएंगे लेकिन जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने 24 घंटे भी ऑस्ट्रेलिया को नहीं रहने दिया नंबर 1, फाइनल की 1 टीम लगभग तय

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SMAT 2024 Live Streaming: 11 दिसंबर को खेले जाएंगे सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के चारों क्वार्टरफाइनल, जानें कब और कहां देखें लाइव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.