क्रिकेट

Women’s T20 World Cup में पहली बार होगा इस नई टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल

Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्व कप का आगाज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच उद्घाटन मुकाबले से होगा। इस बार आईसीसी नई टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल भी करने जा रहा है, जिससे अंपायरों को सटीक निर्णय देने में मदद मिलेगी।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 09:34 am

lokesh verma

Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 महिला विश्व कप का आगाज आज गुरुवार 3 अक्‍टूबर से यूएई में होगा। विश्व की 10 सर्वश्रेष्ठ महिला टीमों के बीच खिताब पाने की होड़ मचेगी। अब तक टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। उसने रिकॉर्ड छह बार यह खिताब जीता है। वह पिछले तीन बार का विजेता है। शेष 9 टीमों के सामने ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व खत्म करने की चुनौती होगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहली बार खिताब जीत कर इतिहास रचना चाहेगी। विश्व कप का आगाज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच उद्घाटन मुकाबले से होगा। इस बार आईसीसी नई टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल भी करने जा रहा है, जिससे अंपायरों को सटीक निर्णय देने में मदद मिलेगी। 

पहली बार स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का इस्‍तेमाल

महिला विश्व कप में पहली बार स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का इस्‍तेमाल भी किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग 2024 आईपीएल और द हंड्रेड में किया जा चुका है। आईसीसी ने बताया कि हर मैच का कम से कम 28 कैमरे कवरेज करेंगे। इसे कई तरह के विश्लेषणात्मक और दृश्यात्मक सुधारों के साथ पेश किया जाएगा। सभी मैचों में डीआरएस भी होगा, जिसमें हॉक-आई स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। यह टीवी अंपायर को विभिन्न कोणों से एक साथ आने वाले फुटेज की तुरंत समीक्षा कर सटीक निर्णय में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें

T20 World Cup में आज पहला डबल हेडर, टीम इंडिया के शेड्यूल के साथ जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, श्रेयांका पाटिल, संजीवन संजना, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना, अरुधंति रेड्डी, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup में पहली बार होगा इस नई टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.