दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ 4 बार आमने सामने हुई हैं लेकिन श्रीलंका को सिर्फ एक बार ही जीत मिली है। साउथ अफ्रीका जहां हर संस्करण में फेवरेट रही है तो श्रीलंका अंडरडॉग मानी जाती है रही है और 2014 में भारत को हराकर खिताब भी जीत लिया। अब दोनों टीमें नासाउ इंटरनेसनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने के लिए तैयार हैं, जहां प्रोटियाज बल्लेबाज अपना पराक्रम दिखाएंगे तो श्रीलंका स्पिनर्स अपनी जादू बिखेरने की कोशिश करेंगे।
आज 8 बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें
नासाउ के मौसम की बात करें तो आसमान साफ रहेंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है। इस मुकाबले को भारत में आज शाम 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देख सकते हैं। हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। इस मुकाबले में सबसे रोकच बात ये देखने को मिलेगी कि श्रीलंका ने अपने आखिरी 5 ओपनिंग मैच में से 4 जीते हैं तो साउथ अफ्रीका ने 4 में से एक भी नहीं जीते हैं। ऐसे में आज कौन सी टीम बाजी मारती है। यह देखने वाली बात होगी।