क्रिकेट

SL vs PAK: पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर

पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बता दे कि पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में शफीक ने दूसरी पारी में 160 रनों की नाबाद पारी खेली है।

Jul 20, 2022 / 05:10 pm

Mohit Kumar

SL vs PAK, Abdullah Shafique

SL vs PAK: गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर आई हुई है। इस दौरे के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने दूसरी पारी में शानदार 160 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान श्रीलंका को 4 विकेट से हराने में कामयाब रही। इस मैच में अब्दुल्ला शफीक ने टेस्ट क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया है
ऐसा करने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर

पाकिस्तान की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने दूसरी पारी में नाबाद 160 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। जिसकी बदौलत पाकिस्तान इस मैच को 4 विकेट से जीतने में कामयाब रही, बता दें कि अब्दुल्ला टेस्ट क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए एक जीते हुए टेस्ट मैच में क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में कुल 8 घंटे 44 मिनट बल्लेबाजी की है।

यह भी पढ़ें

बेन स्टोक्स अपने आखिरी वनडे मुकाबले में हुए भावुक, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

अब्दुल्ला शफीक इस मैच में चौथे दिन तब बल्लेबाजी करने आए जब श्रीलंका से पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य मिला। उन्होंने चौथे और पांचवें दिन मिलाकर कुल 8 घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी की और वह ऐसा करने वाले टेस्ट क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शफीक से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा के नाम था। जब उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 7 घंटे 40 मिनट क्रीज पर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब शफीक ने डीसिल्वा को भी पीछे छोड़ दिया है।
https://twitter.com/raina_big/status/1549708959388295173?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं मैच का हाल बताएं तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 222 रन बनाए, दिनेश चंडीमल ने पहली पारी में 76 रनों की पारी खेली। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। पहली पारी में पाकिस्तान बाबर आजम के 119 रनों की मदद से 218 रन बनाने में कामयाब रही तो दूसरी पारी में श्रीलंका 337 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें

शांत रहने वाले राहुल द्रविड़ भी हुए टीम इंडिया की मस्ती में शामिल, वीडियो हुआ वायरल

श्रीलंका से मिले दूसरी पारी में 341 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक के नाबाद 160 रनों की मदद से 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी 55 रनों की शानदार पारी खेली। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs PAK: पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.