चुनाव के चलते छठे दिन तक चला मैच
दरअसल, श्रीलंका में 21 सितंबर को प्रेसिडेंशियल चुनाव हुआ था। चुनाव के कारण 21 सितंबर को दोनों टीमों की सुरक्षा को देखते हुए एक दिन का रेस्ट लिया गया था। इस तरह 21 को खेला जाने वाला चौथे दिन का खेल 22 सितंबर को खेला गया और 18 सितंबर को शुरू हुआ ये टेस्ट 23 सितंबर को पांचवें नहीं, बल्कि छठे दिन जाकर खत्म हुआ। न्यूजीलैंड को पहली पारी में मिली थी बढ़त
मैच की बात करें तो श्रीलंका
क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कमिंदू मेंडिस ने 114 रन की शतकीय पारी खेली तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूरके ने पांच विकेट हॉल किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाकर 35 रन की बढ़त हासिल की।
रचिन रविंद्र की 92 रन की पारी भी नहीं आई काम
श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 309 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में महज 211 रन पर ढेर हो गई और ये मैच श्रीलंका ने 63 रन से जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 92 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज 30 का स्कोर भी पार नहीं कर सका। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए प्रभाथ जयसूर्या ने पांच विकेट हॉल किया।