30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs NZ 1st Test: श्रीलंका ने छठे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता टेस्ट, जानें आखिर क्यों छह दिन चला ये टेस्ट

SL vs NZ 1st Test Highlights: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका टीम ने 63 रनों से जीत लिया है। खास बात ये है कि श्रीलंका ने छठे दिन जीत दर्ज की है। आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर ये टेस्‍ट छह दिन तक क्‍यों खेला गया?

2 min read
Google source verification
SL vs NZ 1st Test Highlights

SL vs NZ 1st Test Highlights: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जा रही दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका टीम ने 63 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 18 सितंबर से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का परिणाम आज 23 सितंबर को छठे दिन आया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्‍यों हुआ तो आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर ये टेस्‍ट छह दिन तक क्‍यों खेला गया?

चुनाव के चलते छठे दिन तक चला मैच

दरअसल, श्रीलंका में 21 सितंबर को प्रेसिडेंशियल चुनाव हुआ था। चुनाव के कारण 21 सितंबर को दोनों टीमों की सुरक्षा को देखते हुए एक दिन का रेस्‍ट लिया गया था। इस तरह 21 को खेला जाने वाला चौथे दिन का खेल 22 सितंबर को खेला गया और  18 सितंबर को शुरू हुआ ये टेस्ट 23 सितंबर को पांचवें नहीं, बल्कि छठे दिन जाकर खत्‍म हुआ।

न्‍यूजीलैंड को पहली पारी में मिली थी बढ़त

मैच की बात करें तो श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कमिंदू मेंडिस ने 114 रन की शतकीय पारी खेली तो वहीं न्‍यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूरके ने पांच विकेट हॉल किया। इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाकर 35 रन की बढ़त हासिल की।

यह भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्‍लेइंग XI में फेरबदल तय! मांजरेकर ने बताया कौन होगा बाहर

रचिन रविंद्र की 92 रन की पारी भी नहीं आई काम

श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 309 रन बनाते हुए न्‍यूजीलैंड के सामने 275 रन का लक्ष्‍य रखा, लेकिन न्‍यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में महज 211 रन पर ढेर हो गई और ये मैच श्रीलंका ने 63 रन से जीत लिया। न्‍यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 92 रन की पारी खेली, लेकिन अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 30 का स्‍कोर भी पार नहीं कर सका। न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए प्रभाथ जयसूर्या ने पांच विकेट हॉल किया।

Story Loader