रनगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच स्पिनर्स को मदद करने लगती है। देखा जाए तो जिस टीम की बल्लेबाजी और स्पिन आक्रमण बेहतर होगी, उसे सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है। दांबुला में समय के साथ बल्लेबाजी करना आम तौर पर मुश्किल होता जाता है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की तुलना में अधिक सफल रही हैं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
वानिंदू हसरंगा पर इस मैच में सबकी नजरें होंगी तो श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा कीवी बल्लेबाजों की परिक्षा लेने के लिए तैयार हैं। रनगिरी दांबुला में अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। 2 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत का स्वाद चखा है। पहली पारी का औसत स्कोर 180 है तो दूसरी पारी में 151 रन के आसपास तक बनते हैं।
कहां और कब देखें SL vs NZ 1st T20 Live?
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स और ऑनलाइन फैनकोड के साथ सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। ये भी पढ़ें: