इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पथुम निशांका और अविष्का फरनांडो (Avishka Fernando) ने पारी की शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में ही श्रीलंका को निशांका के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और अविष्का ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खबर ली और 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर डाली। दोनों ने अपना अपना शतक भी पूरा किया। अविष्का ने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया और ईश सोढ़ी की गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए। 40वें ओवर में समरविक्रमा को माइकल ब्रेसवेल ने चलता किया।
मेंडिस ने खेली 143 रन की पारी
एक छोर पर टिके हुए कुसल मेंडिस 128 गेंदों में 17 चौके और 2 छक्कों की मदद से 143 रन की पारी खेल आउट हुए। कप्तान चरिथ असालंका ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाए और श्रीलंका को 324 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने 8.2 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढी को भी 1-1 सफलता मिली। नाथन स्मिथ सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 8 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 66 रन खर्च किए और कोई सफलता नहीं मिली।
ओपनर्स के अलावा नहीं चला कोई कीवी बल्लेबाज
न्यूजीलैंड की पारी शुरू होती उससे पहले बारिश ने दस्तक दे दी और मैच दूसरी पारी को 27 ओवर का कर दिया गया। इस दौरान मेहमानों को 221 रन का लक्ष्य मिला। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने 8 ओवर में ही टीम को 50 के पार पहुंचा दिया। 13 ओवर तक विल यंग और टिम रॉबिंशन ने 87 रन जोड़ लिए थे, लेकिन 14वें ओवर से जो विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ वह 18वें ओवर तक आधी टीम को पवेलियन भेजकर थमा। ब्रेसवेल और मिच हे की जोड़ी को मधुशंका ने तोड़ा। इसके बाद कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका और टीम 27 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 175 रन ही बना सकी।