क्रिकेट

SL vs IND 2nd ODI: कोलंबो में फिर से रन के लिए तरसेंगे बल्लेबाज या दूसरे वनडे में गेंदबाजों की उड़ेगी धज्जियां, जान लें पिच का हाल

SL vs IND 2nd ODI Pitch Report: कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 06:24 pm

Vivek Kumar Singh

Colombo Pitch Report: कोलंबो में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसी मैदान पर सीरीज का पहला मुकाबला भी खेला गया था, जहां दोनों टीमें 230 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा और उम्मीद है इस बार बल्लेबाजों को रन बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। पहले वनडे में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 33 गेंदों में 50 रन ठोक दिए थे। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया 231 के लक्ष्य तक भी नहीं पहुंच पाई और मुकाबला टाई हो गया।

Colombo Pitch Report यहां पढ़ें

कोलंबो की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। पिछले 5-6 सालों से यहां बल्ले पर अच्छे से गेंद आती है। हालांकि अगर आसमान में बादल हों तो यही पिच उनके लिए कब्रगाह बन जाती है। इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 375 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि सबसे छोटा स्कोर भी श्रीलंका के नाम है और एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन पर ही ढेर कर दिया था। इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज 292 रन का है तो 170 रन सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया गया है।

SL vs IND ODI सीरीज के लिए श्रीलंका

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, असिथा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, कामिंडु मेंडिस, निशान मदुष्का, महेश तिक्षणा और ईशान मलिंगा।

SL vs IND ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, खलील अहमद, रियान पराग और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पार करनी होगी ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs IND 2nd ODI: कोलंबो में फिर से रन के लिए तरसेंगे बल्लेबाज या दूसरे वनडे में गेंदबाजों की उड़ेगी धज्जियां, जान लें पिच का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.