अर्शदीप सिंह को बाहर किया जाना तय!
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल किए, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उनकी गलती का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। उनकी वजह भारतीय टीम का जीता हुआ मैच टाई हो गया। जब अर्शदीप बल्लेबाजी के लिए आए तो 14 गेंदों पर सिर्फ और सिर्फ एक रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप ने सिंगल लेने की जगह लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया और विकेटों के सामने पाए जाने के कारण पगबाधा आउट हो गए। ऐसे में अगले मैच में अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।वॉशिंगटन सुंदर का निराशाजनक प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में सभी खिलाडि़यों ने कुछ न कुछ योगदान दिया, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस ऑलराउंडर ने स्पिन ट्रैक पर गेंदबाजी में सिर्फ 1 ही विकेट ही लिया और 9 ओवर में 46 रन लुटा दिए। इसके बाद वह बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। उन्होंने महज 5 रन ही बनाए। जब उनकी आवश्यकता थी, तब वह कुछ नहीं कर सके। ऐसे में उन्हें भी बाहर किया जा सकता है। यह भी पढ़ें