क्रिकेट

Sri Lanka vs India: भारत-श्रीलंका टाई मैच का कौन असली जिम्मेदार? कैसे 18 गेंदों पर 5 रन नहीं बना सके ये बल्लेबाज

SL vs IND ODI Series 2024: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 5 रन बनाने थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और मैच टाई हो गया।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 08:07 pm

Vivek Kumar Singh

Sri Lanka vs India 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 2 रन की जरूरत थी। मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे क्रीज पर थे। इस स्थिति में किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी कि शिवम दुबे के रहते टीम इंडिया यह मैच नहीं जीत पाएगी। हालांकि हुआ कुछ ऐसा ही और दुबे चौका लगाकर आउट हो गए। इसके बाद अर्शदीप सिंह वानिंदु हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए, जिससे श्रीलंका का भारत के साथ मैच टाई हो गया।

भारत-श्रीलंका टाई मैच का कौन जिम्मेदार?

भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद में मुस्कुरा रहे चेहरों पर अचानक उदासी छा गई। मैच समाप्त होने के बाद, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह जीत नहीं पाने से निराश हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। इस मैच में जब शिवम दुबे क्रीज पर थे और भारत को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी तो वह आसानी से रन हासिल कर सकते थे लेकिन उनके आउट होने के बाद गेंदबाजों से उम्मीद लगाना बेमानी थी। दुबे ने 24 गेंदों में 25 रन की पारी खेली लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाए लेकिन अगर उन्हें टीम में बने रहने है और लंबे समय तक खेलना है तो ऐसी स्थितियों से निपटने की कला सीखनी होगी।

श्रीलंका के साथ दूसरी बार वनडे मैच हुआ टाई

इस मैच में रोहित ने 58 रन की बेहतरीन पारी खेलकर और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करके भारत को धमाकेदार शुरुआत दी थी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद, थोड़ा लड़खड़ाते हुए भारत 136/5 पर फिसल गया, इसके बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल ने अपने 57 रन के स्टैंड के साथ चीजों को स्थिर किया। लेकिन एक बार जब यह जोड़ी गिर गई, तो श्रीलंका ने वापसी की और दुबे की तीन बॉउंड्री के बावजूद, भारत को वह जीत नहीं मिल सकी जो उनकी पकड़ में थी। एडिलेड 2012 मुकाबले के बाद यह दूसरी बार था जब भारत और श्रीलंका के बीच कोई वनडे मैच टाई पर समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पार करनी होगी ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव

Hindi News / Sports / Cricket News / Sri Lanka vs India: भारत-श्रीलंका टाई मैच का कौन असली जिम्मेदार? कैसे 18 गेंदों पर 5 रन नहीं बना सके ये बल्लेबाज

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.